शपथ ग्रहण

सोनिया व राहुल ने उद्धव को पत्र लिख, शपथ ग्रहण में नहीं शामिल हो पाने पर जताया खेद

690 0

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। ठाकरे को पत्र लिखकर उन्‍होंने समारोह में शामिल न हो पाने के लिए खेद जताया। उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में सोनिया गांधी उल्लेख किया है कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस काफी असाधारण परिस्थितियों में एक साथ आए हैं, ऐसे समय में जब देश को भाजपा से अभूतपूर्व खतरों का सामना करना पड़ रहा है।

सोनिया ने कहा कि मुझे खेद है कि मैं समारोह (शपथ-ग्रहण) में उपस्थित नहीं हो पाऊंगी। उद्धव ठाकरे को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने कहा कि मुझे खुशी है कि महाराष्ट्र विकास अघाड़ी हमारे लोकतंत्र को कमजोर करने के भाजपा के प्रयास को विफल करने के लिए एक साथ आया है। मुझे खेद है कि मैं समारोह में उपस्थित होने में असमर्थ हूं।

‘महा विकास अघाड़ी’ गठबंधन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी

उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादक पद से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार शाम को उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का गठबंधन ‘महा विकास अघाड़ी’ सरकार बनाने को तैयार है। उद्धव आज शाम को 6.40 बजे शिवाजी पार्क में राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। बता दें कि अजीत पवार ने साफ कर दिया है कि वह गुरुवार को शपथ ग्रहण करने नहीं जा रहे हैं। समारोह में शपथ ग्रहण करने के बाद उद्धव ठाकरे सहयाद्री गेस्ट हाउस में आज शाम आठ बजे पहली कैबिनेट बैठक करेंगे।

Related Post

CM Vishnudev Sai

मुख्यमंत्री साय ने किया आठ करोड़ से अधिक लागत से बने पाँच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ

Posted by - August 3, 2024 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) ने आज शनिवार काे आरंग में पाँच कन्या छात्रावासों का शुभारंभ किया। पाँचो…
CM Dhami

धामी ने रुद्रपुर में 54479 लाख के कार्यों की रखी आधारशिला, सुना मोदी का वर्चुअल संबोधन

Posted by - March 6, 2024 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने बुधवार को रुद्रपुर के पुलिस लाइन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इसके…