शरद पवार पर है भरोसा

सोनिया गांधी को शरद पवार पर है भरोसा, कांग्रेस से मिली क्लीनचिट

700 0

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शरद पवार पर पूरा भरोसा है। वहीं इस बारे में जब रणदीप सुरजेवाला से ये पूछा गया कि क्या इस सब के पीछे शरद पवार हैं? तो उन्होंने कहा कि पवार जी ने आज अपना पक्ष साफगोई से रखा है। उनके स्पष्टीकरण के बाद कोई शक नहीं रह जाता है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक हैं, बीजेपी उनको खरीद नहीं सकती अपनी मंडी में

क्या कांग्रेस के विधायकों को भोपाल शिफ्ट किया जा रहा है? इस पर सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक हैं, बीजेपी उनको खरीद नहीं सकती अपनी मंडी में। इसके साथ ही बीजेपी और अजित पवार ने दुर्योधन और शकुनी की तरह काम किया। बीजेपी और अजित पवार ने महाराष्ट्र का चीरहरण कर दिया। उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र के चीफ जस्टिस तक को शपथ ग्रहण में क्यों नहीं बुलाया गया। कितने बजे अनुसंशा प्रेस हाउस भेजी गई। कितने बजे प्रेसिडेंट ने अनुसंशा स्वीकर किया।

कांग्रेस ने केंद्र व महाराष्ट्र के राज्यपाल से पूछा ये 10 सवाल

  • सरकार बनाने का दावा कब और किसने पेश किया था? सरकार बनाने के दावे पर बीजेपी-NCP के कितने विधायकों के हस्ताक्षर हैं?
  • उन हस्ताक्षरों को कब किसने सत्यापित (वेरिफाई) किया है?
  • राज्यपाल महोदय ने रात में कितने बजे राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की है?
  • केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की है तो कितने बजे की गई?
  • कैबिनेट की बैठक रात में कितने बजे हुई और इस बैठक में कौन-कौन मंत्री शामिल था?
  • कैबिनेट की अनुशंसा रात में राष्ट्रपति महोदय के पास कितने बजे भेजी गई?
  • अनुशंसा को रात में कितने बजे राष्ट्रपति ने स्वीकार किया?
  • राज्यपाल महोदय ने कब और कितने बजे शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया?
  • सिर्फ़ एक एजेंसी ANI वालों के अलावा बाक़ी पत्रकारों को महाराष्ट्र के चीफ़ जस्टिस को क्यों नहीं बुलाया?
  • शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल ने यह क्यों नहीं बताया कि बहुमत कब और कितनों में साबित करना है?

आठ विधायकों ने अजित पवार का साथ छोड़ा, शरद पवार की बैठक में पहुंचे

शरद पवार ने आज कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

शरद पवार ने आज कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए समय दिया है लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाएंगे। इसके बाद हम तीनों दल मिलकर सरकार बनाएंगे जैसा कि हमने पहले फैसला किया था।

अजित पवार के घर वापसी की कवायद शुरू

पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बीजेपी को समर्थन देने वाले अजित पवार को एनसीपी मनाने में जुट गई है। इसके लिए एनसीपी के तीन सीनियर नेता सुनील तटकरे, दिलीप वलसे पाटील और हसन मुशरिफ उनसे मिलने पहुंचे हैं, लेकिन अजित पवार वापस आने को तैयार नहीं हैं। अजित पवार ने आज राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है।

Related Post

Neha Sharma planted a sapling

प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग से युक्त वातावरण में बदलाव के लिए पौधे जरूर लगाएं : निदेशक नेहा शर्मा

Posted by - June 5, 2023 0
लखनऊ।  विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर निदेशक नगरीय निकाय ने निदेशालय परिसर में आम और कटहल…

विकास दुबे हत्याकांड एनकाउंटर में मारे गए अमर की पत्नी खुशी दुबे की रिहाई की लड़ाई लड़ेगी बसपा

Posted by - July 21, 2021 0
यूपी में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी बसपा ने ब्राह्मणों को लुभाने के लिए पहले ब्राह्मण आंदोलन का ऐलान…