शरद पवार पर है भरोसा

सोनिया गांधी को शरद पवार पर है भरोसा, कांग्रेस से मिली क्लीनचिट

759 0

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार को लेकर बड़ा बयान दिया है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को शरद पवार पर पूरा भरोसा है। वहीं इस बारे में जब रणदीप सुरजेवाला से ये पूछा गया कि क्या इस सब के पीछे शरद पवार हैं? तो उन्होंने कहा कि पवार जी ने आज अपना पक्ष साफगोई से रखा है। उनके स्पष्टीकरण के बाद कोई शक नहीं रह जाता है।

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक हैं, बीजेपी उनको खरीद नहीं सकती अपनी मंडी में

क्या कांग्रेस के विधायकों को भोपाल शिफ्ट किया जा रहा है? इस पर सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक हैं, बीजेपी उनको खरीद नहीं सकती अपनी मंडी में। इसके साथ ही बीजेपी और अजित पवार ने दुर्योधन और शकुनी की तरह काम किया। बीजेपी और अजित पवार ने महाराष्ट्र का चीरहरण कर दिया। उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र के चीफ जस्टिस तक को शपथ ग्रहण में क्यों नहीं बुलाया गया। कितने बजे अनुसंशा प्रेस हाउस भेजी गई। कितने बजे प्रेसिडेंट ने अनुसंशा स्वीकर किया।

कांग्रेस ने केंद्र व महाराष्ट्र के राज्यपाल से पूछा ये 10 सवाल

  • सरकार बनाने का दावा कब और किसने पेश किया था? सरकार बनाने के दावे पर बीजेपी-NCP के कितने विधायकों के हस्ताक्षर हैं?
  • उन हस्ताक्षरों को कब किसने सत्यापित (वेरिफाई) किया है?
  • राज्यपाल महोदय ने रात में कितने बजे राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की है?
  • केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रपति शासन हटाने की अनुशंसा की है तो कितने बजे की गई?
  • कैबिनेट की बैठक रात में कितने बजे हुई और इस बैठक में कौन-कौन मंत्री शामिल था?
  • कैबिनेट की अनुशंसा रात में राष्ट्रपति महोदय के पास कितने बजे भेजी गई?
  • अनुशंसा को रात में कितने बजे राष्ट्रपति ने स्वीकार किया?
  • राज्यपाल महोदय ने कब और कितने बजे शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया?
  • सिर्फ़ एक एजेंसी ANI वालों के अलावा बाक़ी पत्रकारों को महाराष्ट्र के चीफ़ जस्टिस को क्यों नहीं बुलाया?
  • शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल ने यह क्यों नहीं बताया कि बहुमत कब और कितनों में साबित करना है?

आठ विधायकों ने अजित पवार का साथ छोड़ा, शरद पवार की बैठक में पहुंचे

शरद पवार ने आज कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

शरद पवार ने आज कहा कि अजित पवार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि राज्यपाल ने उन्हें बहुमत साबित करने के लिए समय दिया है लेकिन वे ऐसा कर नहीं पाएंगे। इसके बाद हम तीनों दल मिलकर सरकार बनाएंगे जैसा कि हमने पहले फैसला किया था।

अजित पवार के घर वापसी की कवायद शुरू

पार्टी लाइन के खिलाफ जाकर बीजेपी को समर्थन देने वाले अजित पवार को एनसीपी मनाने में जुट गई है। इसके लिए एनसीपी के तीन सीनियर नेता सुनील तटकरे, दिलीप वलसे पाटील और हसन मुशरिफ उनसे मिलने पहुंचे हैं, लेकिन अजित पवार वापस आने को तैयार नहीं हैं। अजित पवार ने आज राज्य के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ली है।

Related Post

AK Sharma

‘अबकी बार 4 लाख पर, फिर एक बार जगदम्बिका पाल’, नगर विकास मंत्री ने बीजेपी प्रत्याशी के लिए की जनसभाएं

Posted by - April 6, 2024 0
सिद्धार्थनगर। अबकी बार 400 पार… फिर एक बार मोदी सरकार… फिर एक बार जगदम्बिकाल पाल… के उदघोष के साथ प्रदेश…
CM Yogi

फरियादियों से बोले सीएम- अगर अधिकारी नहीं सुन रहे तो बेझिझक मुझे बताएं अपनी समस्या

Posted by - August 29, 2023 0
लखनऊ। हर समस्या का समयबद्ध, पारदर्शी एवं संतुष्टिपरक निस्तारण किया जाएगा। आप सबको चिंता करने की जरूरत नहीं है। अगर…

झगड़ते वक्‍त अपने पार्टनर से भूलकर भी न कहें ये बातें, नही रिश्ते में पड़ सकती है दरार

Posted by - January 12, 2019 0
लखनऊ डेस्क। पार्टनर की छोटी-छोटी बातों पर लड़ाई-झगड़े और बहस करने लगते है। तो कई बार ऐसा होता है कि…