Sonia Gandhi

सोनिया गांधी की मोहलत खत्म, 21 जुलाई को ED करेगी पूछताछ

428 0

नई दिल्ली: कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोमवार को फिर से समन भेज दिया है। ईडी ने इससे पहले भी सोनिया गांधी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था लेकिन Covid होने की वजह से वह अस्पताल में भर्ती हुई और मामला तटलता गया। लेकिन उनके ठीक होने के बाद ईडी को फिर से मौके मिल गया है। ईडी ने नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में सोनिया गांधी को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय प्रवर्तन निदेशालय में पेश होने के लिए समन भेजा है।

इससे पहले सोनिया गांधी ने ईडी से पूछताछ को लेकर पेश होने के लिए कुछ और दिनों की मोहलत मांगी थी। ईडी ने उनके अनुरोध को स्वीकार भी कर लिया था। ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से कहा था कि वह धनशोधन के मामले में जुलाई महीने के आखिरी में किसी समय जांच एजेंसी के समक्ष पेश होकर अपना बयान दर्ज कराएं।

सहायक ग्रेड-3 के विभिन्न पदों पर निकली भर्ती

 

Related Post

Electricity Bills

योगी सरकार की बिजली बिल राहत योजना से मिलेगी उपभोक्ताओं को बड़ी सहूलियत

Posted by - November 30, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक दिसंबर से प्रारंभ हो रही बिजली बिल राहत योजना (Electricity Bill Relief Scheme) मुख्यमंत्री योगी…