Solar Pump

बरेली के किसानों पर मेहरबान योगी सरकार, भारी छूट पर मिलेंगे 1002 सोलर पंप

4 0

बरेली। योगी सरकार (Yogi Government) ने बरेली के अन्नदाता किसानों को बड़ी सौगात दी है। किसानों की समृद्धि और सिंचाई संकट दूर करने के लिए इस बार बरेली जिले को विशेष प्राथमिकता दी गई है। पीएम कुसुम योजना के तहत जहां पूरे प्रदेश में कुल 40521 सोलर पंप (Solar Pumps) वितरित किए जाएंगे, वहीं बरेली जनपद के लिए 1002 सोलर पंप का लक्ष्य निर्धारित है। कृषि विभाग ने सभी पात्र किसानों से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की अपील की है। उपनिदेशक कृषि, अमरपाल सिंह ने बताया कि जिले में पंजीकृत किसानों के बीच सोलर पंप (Solar Pumps) का आवंटन पूरी तरह पारदर्शी होगा, जिसके लिए ई-लॉटरी की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। आवेदन केवल कृषि विभाग की वेबसाइट पर ही किया जाएगा।

बरेली के किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ-महज पांच हजार में शुरू होगी प्रक्रिया

पीएम कुसुम योजना के तहत आवेदन के समय किसानों को सिर्फ पांच हजार रुपये टोकन मनी जमा करनी होगी। इसके बाद मोबाइल पर बुकिंग कन्फर्मेशन प्राप्त होगा। अनुदान घटाने के बाद बची हुई राशि किसान ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। किसानों की सुविधा के लिए बैंक से ऋण लेकर भी शेष अंश जमा करने का विकल्प उपलब्ध है, जिस पर एआईएफ योजना के अंतर्गत छह प्रतिशत ब्याज में छूट दी जाएगी। बोरिंग और जमीन के सत्यापन के बाद ही पात्र किसानों को सोलर पंप (Solar Pumps) उपलब्ध कराए जाएंगे।

बरेली में कौन-कौन से पंप (Pumps) सबसे ज्यादा मांग में

जिले में 2 एचपी सबमर्सिबल, 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल और 5 एचपी सबमर्सिबल पंप की मांग सबसे अधिक है। बरेली के भोजीपुरा, मीरगंज, फतेहगंज, सेंथल, बहेड़ी और फरीदपुर ब्लॉकों में किसानों की सबसे अधिक रुचि देखी जा रही है। गंगापुर, बिशारतगंज और नवाबगंज में भी आवेदन तेजी से बढ़ रहे हैं। बोरिंग की तकनीकी शर्तों में 2 एचपी पंप हेतु 4 इंच बोरिंग, 3 और 5 एचपी हेतु 6 इंच तथा 7.5 और 10 एचपी पंप हेतु 8 इंच बोरिंग अनिवार्य है। सत्यापन के समय बोरिंग मानक पूरा न होने पर आवेदन निरस्त माना जाएगा तथा टोकन मनी जब्त हो जाएगी।

बरेली के किसानों को कितना अनुदान मिलेगा

केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों को अत्यधिक सब्सिडी दी जा रही है जिसमें, 2 एचपी सरफेस पंप 98593 अनुदान, 2 एचपी डीसी सबमर्सिबल 100215 अनुदान, 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल 133621 अनुदान, 5 एचपी एसी सबमर्सिबल 188038 अनुदान, 7.5 से 10 एचपी पंप पर 254983 तक का अनुदान।

यह योजना किसानों की लागत घटाकर उन्हें बिजली और डीजल निर्भरता से मुक्त कर रही है। कृषि उपनिदेशक, अमरपाल सिंह ने बताया कि इस योजना से बरेली जिले में सिंचाई लागत में भारी कमी आएगी तथा किसानों की आय बढ़ेगी। विभाग का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक किसान इस योजना से लाभान्वित हों और आत्मनिर्भर कृषि की दिशा में आगे बढ़ें।

Related Post

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

भविष्य में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आनुवंशिक हस्तक्षेप अति आवश्यक

Posted by - February 28, 2020 0
लखनऊ। सीएसआईआर-राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान ने शुक्रवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया । इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम…
CM Yogi held a meeting regarding development works and law and order.

मुख्यमंत्री ने सभी माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश

Posted by - October 9, 2025 0
झांसी। जनपद झांसी के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने गुरुवार को कन्वेंशन सेंटर में…
G-20

जी-20 देशों के मेहमानों का वाराणसी में विभिन्न लोक नृत्यों और गीतों से हो रहा स्वागत

Posted by - April 16, 2023 0
वाराणसी। योगी सरकार (Yogi Government) G-20 देशों के अतिथियों का काशी में ग्रैंड वेलकम कर रही है। काशी की पावन…