solar power plant

सरायसादी में लगेगा 5000 किलोवाट क्षमता का सोलर पॉवर प्लांट

236 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) के निर्देशन में मऊ जिले के सरायसादी में पूर्व में स्थापित 100 किलोवॉट क्षमता के सोलर पॉवर प्लाण्ट (Solar Power Plant) के स्थान पर अब इसे 50 गुना बढ़ाकर अर्थात 05 मेगावॉट (5000 किलोवॉट) का सोलर पॉवर प्लाण्ट (Solar Power Plant) लगाया जाना प्रस्तावित है । इससे क्षेत्रवासियों व प्रदेश को सस्ती एवं स्वच्छ बिजली उपलब्ध होगी तथा इसके निर्माण से क्षेत्र में औद्योगिक विकास की सम्भावना बढ़ेगी एवं वातावरण को प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी। साथ ही जनपद मऊ कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सहायक होगा। इसकी पुनः शुरुआत से स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे।

निदेशक, नेडा अनुपम शुक्ला (Anupam Shukla) ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मऊ जिले के सरायसादी में 100 किलोवॉट सोलर पॉवर प्लाण्ट (Solar Power Plant) की स्थापना का शिलान्यास 1992 में तत्कालीन माननीय अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री, भारत सरकार कल्पनाथ राय जी द्वारा किया गया था। यह सोलर पॉवर प्लाण्ट मार्च – 1994 में बनकर तैयार हुआ।

इस सोलर पॉवर प्लाण्ट की डिज़ाइन अवधि 15 वर्ष तथा बैट्री बैंक 10 वर्ष का था । यह सोलर पॉवर प्लाण्ट वर्ष-2007 तक चलता रहा उसके बाद अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद बन्द हो गया । अब लगभग 30 वर्षो के बाद यह पूर्णरुप से अनुपयोगी एवम् कबाड़ हो गया है।

योगी सरकार ने चालक, परिचालकों और कर्मियों को दिया होली का उपहार

अब स्वर्गीय कल्पनाथ राय की इस दृष्टि को आगे बढ़ाते हुए तथा उसी स्थान पर कबाड़ को दूर करते हुए, इस सोलर पॉवर प्लांट की स्थापना कराई जाएगी।

Related Post

मुख्यमंत्री

योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की ली शपथ, देखें लाइव उपडेट

Posted by - March 25, 2022 0
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में करीब 70 हजार लोगों के समक्ष आज शुक्रवार को लगातार…
UP Transport Corporation

परिवहन निगम के संविदा कर्मचारियों को भी अब पारिवारिक यात्रा पर दिया जाएगा पास

Posted by - November 2, 2023 0
लखनऊ। रोडवेज की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने वाली योगी सरकार रोडवेज बसों में अब परिवहन निगम (Transport Corporation) के संविदा…