sensex

बाजार में बहार: 1128 अंकों के उछाल के साथ 50 हजार के ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

591 0
नई दिल्ली। आज मंगलवार को शेयर बाजार में दिनभर तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex)  1128.08 अंक यानी 2.30 फीसदी ऊपर 50136.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 337.80 अंक यानी 2.33 फीसदी की बढ़त के साथ 14845.10 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex)  849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूटा था। 29 मार्च 2021 को होली के उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद था। शुक्रवार को गुड फ्राइडे के अवसर पर भी बाजार बंद रहेगा।
  • मंगलवार को शेयर बाजार में दिनभर तेजी रही। 
  • सेंसेक्स 1128.08 अंक यानी 2.30 फीसदी ऊपर 50136.58 के स्तर पर बंद हुआ। 
  • आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। 
  • पिछले सप्ताह के दौरान बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 849.74 अंक या 1.70 फीसदी टूटा था। 

इसलिए आई तेजी

पिछले हफ्ते भारी गिरावट के चलते अच्छे शेयरों की कीमत घटी है, जिसे आज निवेशक खरीद रहे हैं। इसकी वजह से बाजार में उछाल आया। वित्त वर्ष 2020-21 की चौथी तिमाही के नतीजे अप्रैल में आने लगेंगे। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि यह बेहतर होंगे। घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) बाजार में खरीदारी कर रहे हैं। 26 मार्च को 1,703.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे थे। बाजार के प्रमुख सेक्टर मेटल, बैंकिंग और IT में जमकर खरीदारी है।

वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव

अमेरिका का डाउ जोंस 98.49 अंकों की बढ़त के साथ 33,171 पर बंद हुआ था। नैस्डैक इंडेक्स 79 अंक गिरकर 13,059 अंकों पर बंद हुआ था। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 248 अंक यानी 0.88 फीसदी चढ़कर 28,570 पर पहुंच गया है। चीन के शंघाई कंपोजिट 18 अंक ऊपर 3,453 पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स छह अंक गिरकर 29,378 पर कारोबार कर रहा है। कोरिया के कोस्पी इंडेक्स एक फीसदी चढ़ा और ऑस्ट्रेलिया के ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स 0.54 फीसदी तक की गिरावट है।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज टाटा स्टील, यूपीएल, जेएसडब्ल्यू स्टील, श्री सीमेंट और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, एम एंड एम और भारती एयरटेल लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल, एफएमसीजी, मीडिया, आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और बैंक शामिल हैं।

हरे निशान पर खुला था बाजार

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 398.91 अंकों (0.81 फीसदी) की बढ़त के साथ 49407.41 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 133.60 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 14640.90 के स्तर पर खुला था। बाजार में तेजी का सिलसिला जारी है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1200 अंकों तक की तेजी आई।

शुक्रवार को बढ़त साथ बंद हुआ था शेयर बाजार 

शुक्रवार को शेयर बाजार में दिनभर तेजी रही। सेंसेक्स 568.38 अंक यानी 1.17 फीसदी ऊपर 49008.50 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 182.40 अंक यानी 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ 14507.30 के स्तर पर बंद हुआ था।

Related Post

टहलने निकले त्रिपुरा के सीएम बिप्लब देव की हत्या की कोशिश, तीन गिरफ्तार

Posted by - August 7, 2021 0
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब की हत्या की कोशिश में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ की…
Anand Bardhan reached the State Disaster Control Room

मुख्य सचिव ने राज्य आपदा कंट्रोल रूम पहुंच प्रदेश में अतिवृष्टि की जानकारी ली

Posted by - August 29, 2025 0
देहारादून। मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन (Anand Bardhan) ने शुक्रवार को राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से विभिन्न जनपदों में अतिवृष्टि की…
CM Nayab Singh Saini

यूपीएससी उत्तीर्ण हरियाणा के अभ्यर्थी लिखेंगे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की पटकथा: नायब सैनी

Posted by - April 29, 2025 0
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने संघ लोक सेवा आयोग की यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण करने…