शक्ति भार्गव बीजेपी प्रवक्ता पर फेंका जूता

मोदी सरकार से नाराज शक्ति भार्गव ने बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा पर फेंका जूता

991 0

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित बीजेपी के मुख्यालय में गुरुवार दोपहर पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा पर एक शख्स ने जूता फेंक दिया है। शुरुआती खबरों के मुताबिक ये शख्स कानपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। जूता फेंकने वाले शख्स के पास से एक विजिटिंग कार्ड भी मिला है। ये शख्स पत्रकारों के बैठने वाली जगह पर पहली पंक्ति में बैठा था। इसका नाम शक्ति भार्गव और पेशे से ये डॉक्टर बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में राहुल, शाह ने वोट डालने की अपील 

जीवीएल पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक इस शख्स ने जीवीएल की ओर जूता फेंक दिया

बता दें कि जिस समय जीवीएल पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक इस शख्स ने जीवीएल की ओर जूता फेंक दिया है। गनीमत थी कि जूता जीवीएल को नहीं लगा। अभी ये साफ नहीं हो सका है कि जूता फेंकने वाले ने किस वजह से जूता फेंका है। इस शख्स के पास से एक विजिटिंग कार्ड मिला है, जिसके मुताबिक इसका नाम डॉ. शक्ति भार्गव है। बताया जा रहा कि जिस समय जीवीएल साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का जिक्र कर रहे थे, तभी ये उठा और जीवीएल की ओर जूता फेंक दिया। इसके बादवहां मौजूद लोगों ने उसे दबोच लिया और बाहर ले गए। बाद में इस शख्स को पास के आईपी एक्सटेंशन पुलिस स्टेशन ले जाया गया। वहां उससे पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें :-कांग्रेस के ‘चौकीदार चोर है’ विज्ञापन पर चुनाव आयोग ने लगाई ब्रेक 

डॉ. शक्ति भार्गव ने अपने फेसबुक अकाउंट में खुद को व्हसिल ब्लोअर बताया

डॉ. शक्ति भार्गव ने अपने फेसबुक अकाउंट में खुद को व्हसिल ब्लोअर बताया है। शक्ति भार्गव की मां ने कहा कि बेटे से मेरा कोई संपर्क नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा मुझसे अलग रहता है। मिली जानकारी के मुताबिक कुछ पत्रकारों ने बताया कि ये शख्स पिछले कई दिनों से बीजेपी दफ्तर आ रहा था। कानपुर में बंद मिलों के लिए भी शक्ति भार्गव ने आवाज उठाई थी। फेसबुक में शक्ति भार्गव ने लिखा है कि पीएसयू कर्मचारियों की खुदकुशी के लिए सरकार जिम्मेदार है।

Related Post

CM Yogi paid tribute to Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel

एक भारत-श्रेष्ठ भारत व सुरक्षित भारत की पृष्ठभूमि में सरदार पटेल की सोच, प्रयास व परिश्रमः योगी

Posted by - December 15, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल वर्तमान भारत के शिल्पी थे। उनका…
CM Yogi

सीएम योगी ने मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चरणों में झुकाए शीश

Posted by - June 14, 2023 0
अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) बुधवार की शाम अयोध्या (Ayodhya) पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले हनुमानगढ़ी (Hanumangarhi) के दर्शन-पूजन…