Swachhata Maha Kumbh

सफाई का संदेश देने निकली एलईडी वैन, खिलाड़ियों ने मारे स्वच्छता के छक्के

84 0

प्रयागराज : महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh) की भव्यता और स्वच्छता को समृद्ध बनाने के लिए नगर निगम युद्ध स्तर पर काम कर रहा है। शहर को स्वच्छ रखने के प्रयासों की ओर एक कदम और आगे बढ़ाते हुए और स्वच्छता का महासंदेश देने के लिए नगर निगम, प्रयागराज की ओर से सात दिवसीय महाकुम्भ स्वच्छता (Swachhata Maha Kumbh) कार्यक्रम का आयोजन आज (बुधवार) 25 दिसंबर से किया गया है। कार्यक्रम का आगाज सुभाष चौराहे से महापौर गणेश केसरवानी ने ‘स्वच्छता महाकुम्भ’ (Swachhata Maha Kumbh) एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना कर किया । इस दौरान अपर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय, जोनल अधिकारी संजय ममगाई , पार्षद अमित सिंह बब्लू, पंकज जायसवाल, सोनिका जायसवाल, किरण जायसवाल, प्रीती अनिल गुप्ता, विश्वास रावत, बबलू रघुवंशी, सोनू पाठक मौजूद रहे। इनके अलावा राजू पाठक, बृजेश मिश्रा, सुभाष वैश्य, हिमालय सोनकर व अन्य भी उपस्थित रहे ।

बांटी गई चॉकलेट्स, दिए डस्टबिन और जूट के बैग

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, जिसमें शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने का सन्देश दिया गया। इस दौरान नन्हे-मुन्नों के कदम भी खूब थिरके। इसके बाद नगर निगम की ओर से बच्चों और आमजन को चॉकलेट्स, डस्टबिन, जूट और कपड़े के बैग देकर उन्हें स्वच्छता अपनाने और पॉलीथीन का उपयोग न करने की अपील की गई

इसके अलावा कार्यक्रम में शामिल लोगों ने स्वच्छता की शपथ भी ली। कार्यक्रम में महापौर गणेश केसरवानी ने लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि नगर निगम शहर को साफ-स्वच्छ बनाने का हर संभव प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में इस सात दिवसीय महाभियान की शुरुआत की गई है । शहर के प्रत्येक नागरिक को इस अभियान से जोड़ने के लिए हमारी ‘स्वच्छता महाकुम्भ’ (Swachhata Maha Kumbh) वैन शहर के कोने कोने तक जाएगी।

स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों ने दिखाया दम

तय कार्यक्रम के अनुसार सुबह 11 बजे जमुना क्रिश्चियन कॉलेज में स्वच्छता प्रयाग प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया। पहले दिन बिशप जॉर्ज स्कूल की टीम बिशप ब्लास्टर्स और स्वामी विवेकानंद विद्याश्रम इंटरमीडिएट कॉलेज की टीम विवेकानंद चैलेंजर्स के बीच क्रिकेट मैच खेला गया । टॉस जीतकर विवेकानंद चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी की और 10 ओवर में 71 रन बनाए । टीम के शिवांनंद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 रन बनाए ।

महाकुम्भ में पहली बार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए अंडर वॉटर ड्रोन होगा तैनात

वहीं आशीष ने एक ओवर में 3 विकेट लिए । जवाब में उतरी बिशप ब्लास्टर्स की टीम 58 रन पर सिमट गई । टीम के बल्लेबाज फैज़ान ने सबसे अधिक 26 रन बनाए । विवेकानंद चैलेंजर्स की टीम ने 14 रन की बढ़त से जीत दर्ज की।

Related Post

CM Yogi

यूपी में कोरोना की नई गाइडलाइन : बिना अनुमति के नहीं होगा कोई कार्यक्रम

Posted by - March 23, 2021 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अब सार्वजनिक कार्यक्रम व जुलूस बिना पूर्व अनुमति के नहीं होंगे। वहीं, सरकार ने स्पष्ट…
Mission Rojgar

मिशन रोजगार: 1000 अप्रेन्टिसशिप और कामगार पदों के लिए कैम्पस ड्राइव

Posted by - April 7, 2025 0
लखनऊ। योगी सरकार विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों की मदद से युवाओं को रोजगार (Mission Rozgar) से जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध…
Swatantra Dev

यूपी को आज तक योगी जैसा ईमानदार मुख्यमंत्री नहीं मिला : स्वतंत्रदेव

Posted by - September 12, 2021 0
बुन्देलखण्ड की चित्रकूट भूमि अत्यंत पावन और गौरवशाली है, इसी धरा पर भगवान श्रीराम को आसुरी शक्तियों से लड़ने की…
cm yogi

24 घण्टे के अंदर प्रभावित लोगों को मिले अनुग्रह सहायता : योगी

Posted by - May 24, 2022 0
लखनऊ। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi) ने आला अधिकारियों को आंधी और बारिश से हुई क्षति से प्रभावित परिवारों को सहायता…