1600 अंक चढ़ा सेंसेक्स

वैश्विक संकेतों से 1,600 अंक चढ़ा सेंसेक्स, 8,745.45 अंक पर बंद

856 0

मुंबई। विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में भी निवेश धारणा मजबूत रही और बीएसई का सेंसेक्स 1,627.73 अंक यानी 5.75 प्रतिशत चढ़कर 29,915.96 अंक पर तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 482 अंक यानी 5.83 प्रतिशत की बढ़त में 8,745.45 अंक पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तीन प्रतिशत से अधिक के उछाल

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में तीन प्रतिशत से अधिक के उछाल से घरेलू शेयर बाजार में ऊर्जा और तेल एवं गैस समूहों में सबसे ज्यादा तेजी देखी गयी। बीएसई में ऊर्जा समूह का सूचकांक 10 फीसदी और तेल एवं गैस का नौ फीसदी चढ़ गया। सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी के शेयर 18 फीसदी से अधिक चढ़े। अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंदुस्तान यूनिलिवर और रिलायंस इंडस्ट्रीज में भी 11 से 13 प्रतिशत तक की तेजी रही।

यूपी के सभी मॉल्स बंद, लखनऊ, नोएडा व कानपुर होगा सेनीटाइज

मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा

मझौली और छोटी कंपनियों में भी लिवाली का जोर रहा। बीएसई का मिडकैप 4.18 प्रतिशत चढ़कर 11,141.38 अंक पर और स्मॉलकैप 4.03 फीसदी की तेजी में 10,113.36 अंक पर बंद हुआ।सेंसेक्स 172.59 अंक चढ़कर सुबह 28,460.82 अंक पर खुला। पहले घंटे के कारोबार में ही कुछ देर के लिए यह लाल निशान में उतरता हुआ 27,932.67 अंक तक फिसल गया, लेकिन इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर वापस हरे निशान में आ गया।

अंत में यह 5.75 प्रतिशत की तेजी में 29,915.96 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 30,418.20 अंक तक चढ़ने में भी कामयाब हुआ था। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक की 1.39 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक की 0.88 प्रतिशत की गिरावट को छोड़कर अन्य 28 कंपनियाँ हरे निशान में रहीं।

निफ्टी 21 अंक की मजबूती के साथ 8,284.45 अंक पर खुला

सेंसेक्स में कुल 2,605 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,426 के शेयर बढ़त में और 1,031 के गिरावट में रहे जबकि 148 कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित बंद हुये। निफ्टी 21 अंक की मजबूती के साथ 8,284.45 अंक पर खुला। इसका दिवस का निचला स्तर 8,178.20 अंक और ऊँचा स्तर 8,883 अंक रहा। अंत में यह 5.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,745.45 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 46 कंपनियाँ हरे निशान में और शेष चार लाल निशान में रहीं।

Related Post

IMA SCAM

IMA घोटाला : CBI ने छह लोगों के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

Posted by - March 13, 2021 0
बेंगलुरु । सीबीआई ने आई मॉनेटरी एडवाईजरी (IMA) पोंजी घोटाला मामले में बेंगलुरु विकास प्राधिकरण (BDA) के तत्कालीन कार्यकारी अभियंता…

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. रंगराजन की पत्नी की हत्या, एक हिरासत में, दो की तलाश जारी

Posted by - July 7, 2021 0
दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री पी रंगराजन कुमारमंगलम की पत्नी किट्टी कुमार मंगलम की मंगलवार देर रात उनके दिल्ली आवास पर…
President

राष्ट्रपति की अगवानी में 101 वेद पाठी विद्यार्थियों ने किया वैदिक मंत्रोच्चार

Posted by - June 5, 2022 0
गोरखपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने शनिवार देर शाम गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) पहुंचकर गुरु गोरखनाथ का…
Three navy women pilots

नौसेना की तीन महिला पायलटों ने रचा इतिहास, समुद्री अभियानों को देंगी अंजाम

Posted by - October 22, 2020 0
नई दिल्ली। भारतीय नौसेना ने गुरुवार को एक नया इतिहास रच दिया है। नौसेना ने पहली बार तीन महिला पायलटों…