सेंसेक्स 1300 अंक उछला

सेंसेक्स में 1300 अंकों का उछाल, निफ्टी 8600 के पार

717 0

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार कोरोना वायरस के चलते गंभीर स्थिति में है, लेकिन केंद्र सरकार के लगातार उठाए जा रहे कदमों का असर दो ​ दिनों से शेयर बाजार दिख रहा है। गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी में बढ़त बनी हुई है। निफ्टी ने 8400 के लेवल के ऊपर शुरुआत की और सेंसेक्स ने 29000 के स्तर के ऊपर खुलकर निवेशकों को कुछ राहत दी।

सवा दस बजे ये रहा बाजार का हाल

कारोबार को शुरू हुए एक घंटा हो चुका है और निफ्टी में 10 बजकर 15 मिनट पर 358.60 अंक यानी 4.31 फीसदी की उछाल के साथ 8676 पर कारोबार हो रहा था। इसके अलावा सेंसेक्स में इस समय 1296 अंकों की उछाल के बाद 4.5 फीसदी की तेजी के साथ 29,832.14 पर कारोबार हो रहा है।

जानें कैसे खुला बाजार?

आज के कारोबार की शुरुआत में बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 450 अंकों की तेजी के साथ खुला था और शुरुआती 5 मिनट में तेजी कुछ कम होके 139 अंक की बढ़त के बाद 0.49 फीसदी ऊपर 28,674.78 पर कारोबार कर रहा था। इसके साथ ही एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी 43.60 अंक यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 8361.45 पर कारोबार कर रहा है।

दुर्गा चालीसा का पाठ करने से भक्तों की पूरी होती है हर मुराद

प्री-ओपन में जानें बाजार का हाल

आज प्री-ओपन ट्रेडिंग सेशन में बाजार में आज भी तेजी देखी गई और सेंसेक्स में 830 अंकों का उछाल देखा जा रहा था और निफ्टी में 100 अंकों की तेजी के साथ कारोबार हो रहा था।

कैसे बंद हुआ था कल का बाजार?

कल सेंसेक्स 1861 अंकों की उछाल के बाद 28535 पर बंद हुआ था और निफ्टी में 516 अंकों की बढ़त के बाद 8317 पर कारोबार बंद हुआ था.

एशियाई बाजारों में कारोबार

एशियाई बाजार भी कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं और जापान का निक्केई आज सुबह 3.80 फीसदी या 743 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अलावा अन्य एशियाई बाजार भी सुस्ती के साथ ही कारोबार करते दिख रहे हैं।

नवरात्रि में दुर्गा आरती करने से सफल होती है, यहां पढ़ें संपूर्ण आरती

अमेरिकी बाजारों में बुधवार को थी तेजी

राहत पैकेज को सहमति मिलने की खबरों के बाद बुधवार को अमेरिकी बाजारों में तेजी देखने को मिली और कल डाओ जोंस में करीब 500 अंकों का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा दो दि न पहले फेड के एलान से भी अमेरिकी बाजारों को सहारा मिला था और पिछले दो दिनों में यूएस मार्केट में करीब 1300 अंकों की बढ़त देखने को मिली है।

गुरुवार को रुपये में सपाट कारोबार

आज रुपये की शुरुआत सिर्फ 1 पैसे की तेजी के साथ हुई। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 75.87 पर खुला, जबकि मंगलवार को रुपया 75.88 पर बंद हुआ था। बुधवार को गुड़ी पड़वा के त्योहार के मौके पर करेंसी बाजार बंद था।

Related Post

दिग्दर्शक सौमित्र सिंह ने नसीरुद्दीन शाह अभिनीत फिल्म ‘द वॉलेट’ से किया अपने निर्देशन करियर का डेब्यू

Posted by - March 28, 2020 0
निर्देशक सौमित्र सिंह ने अपने निर्देशन की शुरुआत लघु फिल्म द वॉलेट से की जिसमें नसीरुद्दीन शाह और नवनी परिहार…
CM Yogi

योगी कैबिनेट: कोरोना पीड़ितों का मुफ्त इलाज, स्कूल-कॉलेज, मल्टीप्लेक्स 2 अप्रैल तक बंद

Posted by - March 17, 2020 0
लखनऊ। यूपी सरकार की मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई। इस बैठक में पांच प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। इस…
कोरोनावायरस

कोरोनावायरस : 18वां वार्षिक इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस स्थगित

Posted by - March 13, 2020 0
नई दिल्ली। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस (आईएफएफएलए) को कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया…
CM Dhami

सौर प्लांटों के रख-रखाव के लिए प्रत्येक जनपद में लोगों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Posted by - May 29, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना…