Sukma Naxalites Encounter

अबूझमाड़ के जंगल में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

94 0

बस्तर। छतीसगढ़ के दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगल में पुलिस और नक्सलियों (Naxalites) के बीच मुठभेड़ चल रही है। पुलिस के जवानों ने चार वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान भीं शहीद हुआ है। नक्सलियों को चार जिलों की पुलिस ने घेर लिया है। दोनों ओर से कल शाम से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। मौके से पुलिस ने एके-47 और एसएलआर जैसे ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए हैं। पुलिस को इस इलाके में बड़ी संख्या में नक्सलियों (Naxalites) के इकट्ठा होने की जानकारी मिली थी।

दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगलों में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर और कोंडागांव जिले की ज्वाइंट पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यह इलाका नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिले की सरहद पर है। यहां कल यानी शनिवार शाम 6 बजे से मुठभेड़ जारी है। डीआरजी और एसटीएफ के जवान भी मोर्चा संभाले हुए हैं। मुठभेड़ में जवानों ने 4 वर्दीधारी नक्सली मार गिराए हैं। वहीं, नक्सलियों की ओर से हुई फायरिंग में दंतेवाड़ा डीआरजी के प्रधान आरक्षक सन्नू कारम शहीद हुए हैं।

4 नक्सली (Naxalites) ढेर

बस्तर आईजी ने जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यहां बड़ी सफलता की संभावना है। उन्होंने रविवार सुबह 8 बजे जारी मुठभेड़ की अपडेट जानकारी देते हुए बताया कि जिला नारायणपुर और दंतेवाड़ा के दक्षिणी अबूझमाड़ के जंगलों में पुलिस टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पुलिस का एक जवान शहीद है। जवाबी कार्रवाई में चार नक्सलियों को मार गिराया है।

Related Post

Priya Prakash Srivastava

यूपीपीएससी परीक्षा में झांसी की बेटी प्रिया प्रकाश श्रीवास्तव का एपीओ पद पर चयन

Posted by - December 12, 2020 0
झांसी। झांसी की बेटी प्रिया प्रकाश श्रीवास्तव (Priya Prakash Srivastava) उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) की वर्ष 2020 की…