लखनऊ। संयोगिता महाजन मेमोरियल ट्रस्ट ने रविवार को जगपाल खेड़ा विज्ञान खंड 4 भरवारा गोमती नगर लखनऊ में गरीब बच्चों को खिलौने व वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजन किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य गरीब व जरूरतमंदों बच्चों के खुशियों में भागीदार बनना था।

कार्यक्रम में गरीब बच्चों को कपड़े व खिलौनों का वितरण किया गया। ट्रस्ट के बैनर तले शरद श्रीवास्तव व मास्टर सूर्यांश श्रीवास्तव मोगली को सेवा कार्य कराया। इस दौरान अनुराग महाजन, संपादक सरिता, चंपक शैलेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश विकास श्रीवास्तव, राधेश्याम सिंह तोमर (श्याम ज्वैलर्स ), शमा श्रीवास्तव (शमा ब्यूटी पार्लर ), आरएसएस कार्यकर्ता संजीव शारश्वत, आरएसएस कार्यकर्ता डीपी पाठक, नीतू श्रीवास्तव ,रूपचंद पूर्वप्रधान, पत्रकार अभिषेक त्रिपाठी, कमल श्रीवास्तव , तरूण श्रीवास्तव, दिव्यांश श्रीवास्तव, राजकुमार ने सहयोग किया।

