Sanjay Dutt

संजय दत्त ने जीती कैंसर से जंग, सोशल मीडिया पर किया ऐलान

1361 0

मुंबई। बॉलीवुड अ​भिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt)  ने कैंसर के खिलाफ जंग जीत ली है। अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इस बात की जानकारी खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैंसर से मुक्त होने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी का शुक्रिया अदा भी किया जिन लोगों ने उनके इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया है।

https://www.instagram.com/p/CGmaqRzHA1j/?utm_source=ig_web_copy_link

अदा शर्मा ने की ये खास अपील, शेयर किया ‘बांसुरीवाले भइया’ का Video

बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक यूजर ने संजय दत्त की हालिया तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वे बेहद कमजोर और दुबले नजर आ रहे थे। इस तस्वीर के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया था। फैंस उनकी इस हालत को देख काफी चिंतित नजर आए और उनकी इस फोटो पर कॉमेंट करते हुए उनके जल्दी ठीक होने की कामना भी की। बता दें कि यह तस्वीर किसी अस्पताल की थी, जहां बाबा का इलाज चल रहे हैं। वहीं इस तस्वीर में उनके साथ एक महिला डॉक्टर भी मौजूद थीं।

जानें क्या होता है स्टेज थ्री?

बता दें कि संजय जत्त का कैंसर तीसरे स्टेज पर पहुंच चुका है। विशेषज्ञों के अनुसार माने तो कैंसर की 3स्टेज वो स्थिति है जब कैंसर मरीज के शरीर में दूसरे अंगों भी अपनी चपेट में ले लेता है। यानी किसी एक भाग में जन्मा कैंसर बॉडी के दूसरे भाग तक फैलने लगता है। ये कैंसर की गंभीर स्थिति की शुरूआत होती है। अगर हम संजय दत्त के लंग कैंसर की बात करें तो इस मामले में ऐसा नहीं है।

लंग कैंसर की तीसरी स्टेज दूसरे कैंसर की स्टेज से अलग है। लंग कैंसर में तीसरी स्टेज में ये फेफड़ों तक ही सीमित रहता है। यानी अभी बचाव और इलाज की पूरी संभावना बनी होती है। जबकि लंग कैंसर की चौथी स्टेज बेहद खतरनाक मानी जाती है। जो भी मरीज इस कंडीशन में होते हैं उनका बचना मुश्किल माना जाता है, लेकिन 3 स्टेज तक लंग कैंसर में बचाव का बड़ा स्कोप होता है और बचने की सम्भावनाएं भी बढ़ जाती है।

Related Post

Paayel

पश्चिम बंगाल: BJP प्रत्याशी पायल सरकार के ​काफिले पर हमला, TMC समर्थकों पर आरोप

Posted by - April 4, 2021 0
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के चुनावी महासंग्राम में जुबानी जंग के साथ हिंसा भी देखने को मिल रही है। ताजा मामले…
National Pension System

NPS में निवेश सरकारी कर्मचारियों के लिए है बेहतर, FD से ज्‍यादा मिलेगा मुनाफा

Posted by - August 9, 2020 0
नई दिल्‍ली. जनवरी 2004 में नेशनल पेंशन सिस्‍टम को केंद्र सरकार ने सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए ही शुरू किया…