गणपति विसर्जन में जमकर नाचे सलमान, वीडियो वायरल

1463 0

बॉलीवुड डेस्क। सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने डेढ़ दिन के बाद अर्पिता ने गणपति का विर्सनज किया। बारिश के बीच पूरे खान परिवार की गणपति के लिए श्रद्धा नजर आई । इस बीच सलमान खान को ढोल पर नाचते हुए भी देखा गया। सलमान खान का नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें :-गणेश विसर्जन में बारिश के बावजूद शिल्पा ने पति संग जमकर किया डांस, जोश में नहीं आई कमी 

आपको बता दें गणपति पंडाल में हेलन, सोहेल खान, अरबाज खान, आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा, डेजी शाह, स्वरा भास्कर, अतुल अग्निहोत्री और शेरा आरती करते नजर आए। वहीं नेहा धूपिया भी पति अंगद बेदी के साथ सलमान खान के गणपति महोत्सव में पहुंचीं । दोनों ने बप्पा की आरती उतार आशीर्वाद लिया ।

ये भी पढ़ें :-गणेश विसर्जन में बारिश के बावजूद शिल्पा ने पति संग जमकर किया डांस, जोश में नहीं आई कमी 

जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड में इस बार सलमान खान से लेकर नील नितिन मुकेश, शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और संजय दत्त जैसे कई सितारे गणपति बप्पा को अपने घर में लेकर आए हैं और बड़े ही धूमधाम से उनकी सेवा कर रहे हैं।

Related Post

शिवराज

सुन लें पिट्ठू कलेक्टर, जल्दी आएंगे हमारे भी दिन – शिवराज सिंह चौहान

Posted by - April 25, 2019 0
भोपाल। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को छिंदवाड़ा के उमरेठ में हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिलने से राज्य की…
एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

एटीएस को सौदागार सदर की पत्नी की तलाश

Posted by - March 30, 2021 0
जाली नोटों का अवैध कारोबार करने वाले तस्करों ने लॉकाडाउन के बाद सूबे में एक बार फिर अपनी जड़ें मजबूत करनी शुरू कर दी है। इसका खुलासा आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा पांच दिन पूर्व नोएडा से गिरफ्तार किये गये जाली नोटों के सौदागर सदर अली ने पूछताछ में किया है एटीएस को सदर की फरार पत्नी की सरगर्मी से तलाश है उस पर पच्चीस हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है इसके साथ ही एटीएस सदर के अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह की ब्रेन हैमरेज से हुई मौत एटीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सदर अली की पत्नी मुमताज की तलाश में टीमें लगायी गयी हैं। गिरफ्तार किये गये सदर अली ने अपना नेटवर्क बरेली, कानपुर नगर व लखनऊ समेत अन्य शहरों में फैला रखा था। वह यूपी के कई तस्करों को पाकिस्तान से आने वाले जाली नोटों की सप्लाई करता था। बीते कुछ माह में भी नकली नोटों की सप्लाई किए जाने के तथ्य सामने आए हैं। सदर के जरिये इस गिरोह से जुड़े सप्लायरों की तलाश की जा रही है। पूर्व में पकड़े गए कई तस्करों के बारे में भी पड़ताल शुरू की गई है। गिरफ्तार किये गये तस्कर सदर से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यूपी में बांदा से जुड़े कई गिरोह पश्चिम बंगाल से जाली नोट लाकर उनकी सप्लाई लखनऊ समेत अन्य शहरों, एनसीआर व दिल्ली तक कर रहे हैं। पूर्व में इस गिरोह के कई सदस्य पूर्व में पकड़े भी जा चुके हैं। उनसे भी पूछताछ में सामने आया था कि जाली नोट पाकिस्तान से बंगलादेश व नेपाल के जरिये यहां सप्लाई किए जा रहे हैं।गौरतलब है कि जाली नोटों की तस्करी में वांछित चल रहे मालदा (पश्चिम बंगाल) निवासी 25 हजार रुपये के इनामी सदर अली को 24 मार्च को एटीएस ने नोएडा के महामाया फ्लाई ओवर के पास गरिफ्तार किया था। रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव…