बॉलीवुड डेस्क। सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने डेढ़ दिन के बाद अर्पिता ने गणपति का विर्सनज किया। बारिश के बीच पूरे खान परिवार की गणपति के लिए श्रद्धा नजर आई । इस बीच सलमान खान को ढोल पर नाचते हुए भी देखा गया। सलमान खान का नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/p/B1-hO44HJ6T/?utm_source=ig_web_copy_link
ये भी पढ़ें :-गणेश विसर्जन में बारिश के बावजूद शिल्पा ने पति संग जमकर किया डांस, जोश में नहीं आई कमी
आपको बता दें गणपति पंडाल में हेलन, सोहेल खान, अरबाज खान, आयुष शर्मा, अर्पिता खान शर्मा, डेजी शाह, स्वरा भास्कर, अतुल अग्निहोत्री और शेरा आरती करते नजर आए। वहीं नेहा धूपिया भी पति अंगद बेदी के साथ सलमान खान के गणपति महोत्सव में पहुंचीं । दोनों ने बप्पा की आरती उतार आशीर्वाद लिया ।
https://www.instagram.com/p/B1-fi2cAFiQ/?utm_source=ig_web_copy_link
ये भी पढ़ें :-गणेश विसर्जन में बारिश के बावजूद शिल्पा ने पति संग जमकर किया डांस, जोश में नहीं आई कमी
जानकारी के मुताबिक बॉलीवुड में इस बार सलमान खान से लेकर नील नितिन मुकेश, शिल्पा शेट्टी, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और संजय दत्त जैसे कई सितारे गणपति बप्पा को अपने घर में लेकर आए हैं और बड़े ही धूमधाम से उनकी सेवा कर रहे हैं।

