RSS

छह दिन के प्रवास पर कशी पहुंचेंगे RSS प्रमुख, इस दिन आएंगे लखनऊ

488 0

लखनऊ: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के सर संघचालक मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) इस समय गोरखपुर (Gorakhpur) में है। गोरखपुर प्रवास के बाद 23 मार्च को वाराणसी (Varanasi) पहुंचेंगे। इसके बाद मोहन भागवत काशी में छह दिनों के प्रवास पर रहेंगे। इसके बाद वो 28 मार्च को दो दिवसीय प्रवास पर लखनऊ आएंगे। 28 व 29 मार्च को भागवत लखनऊ (Lucknow) में संघ की विभिन्न संगठनात्मक बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

सीएम योगी की फिर से सरकार बनने के बाद भागवत लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी सहित सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर सकते हैं। भागवत अवध प्रांत में संघ के सेवा कार्यों के साथ शाखाओं के विस्तार पर संघ के पदाधिकारियों से बात करेंगे। रव‍िवार को संघ प्रमुख ने स्वयंसेवकों से कहा कि समाज से भेदभाव दूर करने का कार्य ही स्वयंसेवकों का गुण होता है।

यह भी पढ़ें: नामांकन करने जा रहे सपा प्रत्याशी का पर्चा लेकर भागा युवक, बवाल

Related Post

विद्यालयों में दो शिक्षकों की जांच के बाद दो फर्जी शिक्षक बर्खास्त

बाइक चोरी कर भाग रहे आरोपित को लोगों ने दबोचा

Posted by - March 6, 2021 0
 विभूतिखंड के डॉ राम मनोहर लोहिया परिसर में सफाई कर्मी की बाइक चोरी करना शातिरों के लिए भारी पड़ गया। पीड़ित ने अपने दोस्तों की मदद से आरोपियों को धर दबोचा। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए हैं। साथ ही पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया है। शातिर जालसाजों ने 96 हजार रुपए ऐंठे प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पीड़ित अनवर हुसैन मानसनगर इंदिरा नगर इलाके में परिवार के साथ रहता है। साथ ही डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल में बतौर सफाई कर्मचारी कार्यरत है। गुरुवार को पीड़ित ने पुलिस को बताया कि डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल परिसर के गेट नंबर तीन के पास बाइक खड़ी कर अंदर गया था। करीब आधे घंटे बाद वापस आया तो बाइक गायब थी। आनन-फानन में पुलिस को घटना की जानकारी दी। साथ ही दोस्तों के संग तलाश शुरू की। इसके बाद चिनहट के निजामपुर मल्हौर इलाके में रहने वाले भानु पांडे और अवधेश पांडे को पकड़ लिया। हालांकि इस दौरान आरोपी भागने की कोशिश करने लगे तो शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आक्रोशित भीड़ ने आरोपियों से हाथापाई की। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की बाइक और लॉकर तोड़ने के उपकरण बरामद किए गए हैं। आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने जेल भेज दिया गया है।
CM Yogi

योजक बनकर कार्य करें शोधार्थी, आपके थोड़े प्रयास से समाज उठ खड़ा होगा: सीएम योगी

Posted by - August 4, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना (Mukhyamantri Fellowship Scheme) के अंतर्गत प्रदेश के आकांक्षात्मक विकासखंडों में कार्य कर रहे शोधार्थी स्वयं को योजक…