पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर आज मिली राहत, जानिए अपने शहर का रेट

573 0

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने लोगों के घरों का बजट बिगाड़ के रख दिया है। पिछले पांच दिनों से रेट्स में इजाफा देखने को मिल रहा था। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में सोमवार को इसमें थोड़ी राहत मिली, जब पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला। भारतीय तेल विपणन कंपनियों की ओर से जारी अपडेट के मुताबिक, 25 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं। बता दें कि, लगातार पांच दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद आज कीमतों पर ब्रेक लगा है। इससे पहले 18 और 19 अक्टूबर को पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़े थे।

पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपये है। जबकि मुंबई में पेट्रोल आज 113.46 रुपये प्रति लीटर पर टिका है। वहीं, दिल्ली में डीजल 96.32 रुपये और मुंबई में 104.38 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। महानगरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल-डीजल सबसे ज्यादा महंगा है। अक्टूबर में तेल के भाव में भारी उछाल के साथ देशभर में पेट्रोल-डीजल का रेट रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।

शहर का नाम पेट्रोल डीजल
दिल्ली 107.59 96.32
मुंबई 113.46 104.38
कोलकाता 108.11 99.43
चेन्नई 104.52 100.59

देश के कई शहरों में पेट्रोल शतक के पार जा चुका है। वहीं, जम्मू-कश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु तक डेढ़ दर्जन राज्यों/संघ शासित प्रदेशों में डीजल 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है। आपको बता दें कि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल  के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण देश भर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल हुआ है। ब्रेंट क्रूड का भाव 85 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया है। इससे पहले साल 2018 में कच्चा तेल 85 डॉलर के पार निकला था।

Related Post

Karthik Aryan

कार्तिक आर्यन ने पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपये दिए, मैं जो भी हूं, भारत की वजह से

Posted by - March 30, 2020 0
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई में पीएम केयर्स फंड में एक करोड़ रुपए…

हुरुन इंडिया की रिपोर्ट: भारत में इस साल प्रतिमाह 3 स्टार्टअप बने यूनीकॉर्न

Posted by - September 3, 2021 0
हुरुन इंडिया ने हालिया दावा किया कि 2021 में भारत ने प्रतिमाह 3 स्टार्टअप को यूनीकॉर्न बनाया। अगस्त तक यूनीकॉर्न…