Nitin Gadkari

राजमार्ग निर्माण की गति रिकार्ड 37 किलोमीटर प्रतिदिन पहुंची: नितिन गडकरी

834 0

नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने सोमवार को कहा कि राजमार्ग निर्माण की गति रिकार्ड 37 किलोमीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है। कोविड-19 महामारी के बावजूद 13,000 किलोमीटर राजमार्गों के निर्माण के साथ यह उपलब्धि हासिल की जा सकी है।

गडकरी (Nitin Gadkari) ने ने कहा, राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण में शानदार प्रगति हुई है। हमने सड़क निर्माण 37 किलोमीटर प्रतिदिन हासिल किया है।

गडकरी (Nitin Gadkari) ने ने कहा कि ये उपलब्धियां उल्लेखनीय है क्योंकि कोविड-19 महामारी के बावजूद हम यह हासिल कर पाए हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले सात साल से अधिक समय में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 50 प्रतिशत बढ़कर 1,37,625 किलोमीटर (20 मार्च, 2021) हो गयी है. जो अप्रैल 2014 में 91,287 किलोमीटर थी।

Related Post

Anandvardhan

लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने में बैंकों की अहम भूमिका: आनन्दवर्द्धन

Posted by - October 13, 2022 0
देहारादून। अपर मुख्य सचिव  आनन्दवर्द्धन (Anandvardhan) ने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं…