corona in up

UP में कोरोना ने मचाया कोहराम, अब 24 घंटे में रिकॉर्ड 37,238 नए मामले, 199 की मौत

806 0
लखनऊ। कोरोना (Corona) संक्रमण अब पूरे उत्तर प्रदेश में कोहराम मचा रहा है। बीते 24 घंटे में ही उत्तर प्रदेश में 37,238 नए कोरोना संक्रमण( 37238 New corona infected found in uttar pradesh) के मामले सामने आए हैं। वहीं 199 लोगों ने इस संक्रमण के चतले दम तोड़ दिया है।
लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर 5,682 संक्रमित सामने आए। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने जानकारी दी कि गुरुवार तक प्रदेश में 2,25,236 सैंपलों की जांच की जा चुकी थी और अब तक कुल 3,93,00,000 सैंपल जांचे गए हैं। पूरे प्रदेश में अब तक 95,64,090 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दे दी गई है और इनमें से 18,77,291 लोगों को दूसरी डोज भी दे दी गई है।

वहीं प्रदेश में 24 घंटे में करीब 22,566 लोग इस वायरस को हरा कर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो गए हैं। लखनऊ की बात की जाए तो यहां पर 7,165 लोगों ने ये जंग जीत ली है और वे अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं।आज से वीकेंड लॉकडाउन

सहगल ने बताया कि प्रदेश में शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान शनिवार और रविवार को साफ-सफाई, सैनिटाइजेशन और सर्विलांस का अभियान चलाया जाएगा। शनिवार को टीकाकरण का कार्य भी किया जाएगा।
इससे एक दिन पहले उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 34379 मामले सामने आए थे। वहीं 195 लोगों ने दम तोड़ दिया था।
यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया था कि उस समय तक 2 लाख 59 हजार 810 लोग एक्टिव केस थे।
अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कृपया अपनी होम आइसोलेशन की अवधि का गंभीरता और कड़ाई के साथ पालन करें। आपके पास अलग कमरा और शौचालय होना चाहिए। संक्रमित ही एक शौचालय का इस्तेमाल करें। कोशिश करें कि अन्य सदस्यों से दूर रहें, जो संक्रमित नहीं हैं। 10 दिन की अवधि के बाद 7 दिन तक होम क्वारेंटाइन करना पड़ता है। यानि जब से आप संक्रमित हुए तब से 17 दिन आप घर में ही रहेंगे।

Related Post

Butler Palace

बटलर पैलेस को ‘बुक कैफे’ बनाने की प्रक्रिया शुरू, सांस्कृतिक केंद्र के तौर पर विकसित करेगी योगी सरकार

Posted by - March 18, 2025 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की ऐतिहासिक इमारतों का संरक्षण कर उसे सांस्कृतिक व ऐतिहासिक केन्द्र के रूप में पुनर्स्थापित कर रही…
Vinay Kumar Jha

शहर की AI मॉनिटरिंग, हाईटेक है नगर निगम प्रयागराज : एसबीएम निदेशक बिनय झा

Posted by - December 30, 2024 0
प्रयागराज: महाकुम्भ (Maha Kumbh) की तैयारियों का जायजा लेने प्रयागराज पहुंचे आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय, स्वच्छ भारत मिशन के…
Bulk Drug Park

1472 एकड़ भूमि पर बल्क ड्रग पार्क का होगा निर्माण,फेज-1 की विकास प्रकिया शुरू

Posted by - December 22, 2023 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार (Yogi Government) ने प्रदेश में औद्योगिक…