टेस्टी रेसिपी

Recipe: टेस्टी और पौष्टिक खाने के लिए जरूर बनाए पालक का चीला

967 0

लाइफस्टाइल डेस्क। जब भी हम सुबह का नाश्ता बनाने के लिए रसोई में जाते हैं तो आधे समय तो हम बस यही सोचते हैं कि आज क्या बनाए जो टेस्टी और पौष्टिक हो। पौष्टिक इसीलिए हर नाश्ते में हमेशा पौष्टिक चीजों का सेवन करने से ही हम दिन की हेल्दी शुरुआत कर पाएंगे।

इसके लिए अगर आप सुबह से ही कोशिश नहीं करेंगे तो आगे इसे कैरी करना मुश्किल होगा। तो ऐसे में आज हम आपके लिए बहुत ही टेस्टी और पौष्टिक रेसिपी क्लेकर आए हैं। जिसका नाम हैं पालक चीला। तो चलिए जान लेते हैं पालक चीला बनाए की रेसिपी….

सामग्री

बेसन – 1 कप

पालक – 1 कप बारीक कटा हुआतेल – 2 टेबल स्पून

हरी मिर्च – 1 बारीक कटी हुई

अदरक – 1 इंच टुकड़ा कद्दूकस किया हुआअजवायन – 1/8 छोटी चम्मच

लाल मिर्च – 1 /8 छोटी चम्मच

नमक – स्वादानुसार

बनाने की रेसिपी

सबसे पहले पालक चीला बनाने के लिए सबसे पहले बेसन को किसी बड़े बर्तन में निकाल लें और इसमें थोड़ा पानी डालकर चमचे से चलाते हुए पतला घोल तैयार करें।

LIVE झारखंड चुनाव परिणाम 2019: भाजपा ने गंवाया सत्ता, हेमंत सोरेन दोनों सीटों पर आगे

अब इस घोल में हरी मिर्च, अदरक पेस्ट, अजवायन, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिला लें। इसमें बारीक कटा हुआ पलक डालकर भी अच्छी तरह मिला लें। अब इस घोल को 10 मिनट तक के लिए ढक कर रख दें ताकि ये फूल जाए।

उसके बाद नॉनस्टिक तवे को गर्म कर इसपर थोड़ा तेल डाल लीजिए। अब तेल को तवे पर चारों ओर फैला दीजिये, और 2 – 3 चमचा चीला बैटर तवे पर डालकर चीले को चमचे से गोल पतला फैलाइए।

चीला के चारों ओर चम्मच से थोड़ा थोड़ा तेल डालिये, और थोड़ा सा तेल चीले के ऊपर भी डाल दीजिये।

तेज और मीडियम गैस पर चीला को नीचे की ओर से हल्की ब्राउन चित्ती आने तक सेक लीजिये, चीला को पलट दीजिये और दूसरी ओर भी ब्राउन चित्ती आने तक सिकने दीजिये, चीला दोनों ओर से सिक गया है, उतार कर प्लेट में रख लीजिये और सारे चीले इसी प्रकार सेक कर तैयार कर लीजिये।

तो अब खाने के लिए बिल्कुल तैयार है आपका पालक चील। इसे आप दही, अचार या चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं।

Related Post

रोहित शेखर

पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट : रोहित शेखर की हत्या गला दबाकर हुई, जांच के दायरे में मां, पत्नी और ससुर

Posted by - April 20, 2019 0
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत नारायण दत्‍त तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की मौत…
Mamata banerjee

ममता बनर्जी का BJP पर वार, बोलीं- भाजपा दुनिया में ‘सबसे बड़ी लुटेरी’

Posted by - March 20, 2021 0
कोलकाता।  पश्चिम बंगाल में चुनावी वार-पलटवार अब और भी तेज होता जा रहा है। शनिवार को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता…