रेप का मामला गर्माया, प्रियंका ने गृह मंत्री को घेरा, केजरीवाल परिजनो से मिले

770 0

दिल्ली के नांगल में 9 साल की दलित बच्ची के साथ श्मशान घाट के पुजारी द्वारा रेप के बाद हत्या का मामला देशव्यापी हो गया है, राहुल गांधी हमलावर हैं। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा – दलित की बेटी भी देश की बेटी है, वहीं प्रियंका गांधी ने लिखा- सोचिए क्या बीत रही होगी उस परिवार पर। प्रियंका ने आगे लिखा- दिल्ली में कानून व्यवस्था के जिम्मेदार गृह मंत्री यूपी में सर्टिफिकेट बांटने गए थे लेकिन खुद की जिम्मेदारी नहीं संभाल पा रहे हैं।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना को लेकर दुख जताया और बुधवार को पीड़ित परिजनों से मिलने जाने की बात कही। इसके पहले भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर रावण ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी, इस मामले पर दलित कांग्रेस अध्यक्ष नितीन राऊत हमलावर हैं।

पीड़िता के माता-पिता का आरोप है कि उनकी बच्ची के साथ बलात्कार किया गया और एक पुजारी ने यह झूठ बोलकर उसका जबरन अंतिम संस्कार करा दिया कि उसकी मौत बिजली का करंट लगने से हुई है। बच्ची के माता-पिता ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर मंगलवार को पुराना नांगल इलाके में घटनास्थल पर धरना दिया और दोषियों को मृत्युदंड दिए जाने की मांग की। धरना-प्रदर्शन में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी शामिल हुए।

उन्होंने कहा, ‘हमारे समुदाय के लोगों ने जलती चिता को बुझाया और मेरी बेटी की लाश के पांव पकड़कर उसे बाहर खींचा। हमें उसके लिए न्याय चाहिए और आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।’ बच्ची के पिता ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने उनकी पिटाई की और पुलिस में शिकायत करने को लेकर धमकाया।

तिहाड़ जेल में कुख्यात बदमाश अंकित गुर्जर की हत्या

उधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घटना की निंदा की और कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति में सुधार की जरूरत है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली में नौ साल की मासूम के साथ हैवानियत के बाद हत्या बेहद शर्मनाक है। दिल्ली में कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की जरुरत है। दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा मिलनी चाहिए। कल (बुधवार) पीड़ित परिवार से मिलने जा रहा हूं, न्याय की इस लड़ाई में परिवार की हरसंभव मदद करेंगे।’

Related Post

आदर्श नगर के एसएचओ भारद्वाज को किया गया सस्पेंड, ट्विटर कैम्पेन का असर

Posted by - August 11, 2021 0
दिल्ली के आदर्श नगर के एसएचओ सीपी भारद्वाज को सस्पेंड कर दिया गया है। कुछ दिन पहले आजादपुर फ्लाईओवर पर एक…
CM Vishnudev Sai

नक्सलवाद और भ्रष्टाचार की पोषक थी कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार : विष्णुदेव साय

Posted by - March 1, 2025 0
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnudev Sai) ने राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए एक तरफ जहां…
CM Dhami

नव वर्ष की शुभकामनाएं, राज्य के विकास में भागीदारी का लें संकल्प: मुख्यमंत्री

Posted by - January 1, 2025 0
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने समस्त प्रदेशवासियों को नूतन वर्ष की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा…