रामगोपाल

पीएम बने मायावती इस सवाल पर भड़के राम गोपाल, कहा– मुझे मूर्ख समझा है क्या

708 0

नई दिल्ली। तीसरे चरण की 117 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इसी बीच सपा पार्टी के नेता रामगोपाल यादव भी में वोट डालने पहुंचे। इसी बीच उनसे सवाल पूछा कि क्या आप मायावती को पीएम बनते देखना चाहते हैं तो रामगोपाल भड़क गए जिस पर रामगोपाल ने जवाब दिया ‘क्या आपने मूर्ख समझ रखा है मुझे’। 23 तारीख़ की शाम 5 बजे इसका जवाब दूंगा।

ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी के बाद बीजेपी अध्यक्ष ने किया मतदान, लोगों से की ये अपील 

आपको बता दें तीसरे चरण में प्रदेश की कुल 10 लोकसभा सीटों – मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुके हैं जो शाम 6 बजे तक चलेंगे। वही ये भी बता दें रामगोपाल के बेटे अक्षय यादव फिरोजाबाद से चुनाव लड़ रहे हैं, जहां उनका मुकाबला अपने चाचा शिवपाल यादव से है।

ये भी पढ़ें :-राफेल मुद्दे पर मुझसे डिबेट करने के बाद देश को अपना मुंह नहीं दिखा पाएंगे पीएम- राहुल गांधी 

जानकारी के मुताबिक वोट डालने के बाद रामगोपाल यादव ने कहा कि इस चरण ये सारी 10 सीटें गठबंधन जीतने जा रहा है। वो भी बहुत बड़े मार्जिन के साथ वहीं अक्षय यादव ने कहा कि फिरोजाबाद में इस बार गठबंधन जीत रहा है. उन्होंने कहा कि मुझे अपनी जीत का पूरा भरोसा है।

Related Post