Ram

राम भक्तों के लिए खुशखबरी, रामलला के दर्शन का बढ़ा समय

539 0

अयोध्या: इस साल चैत्र नवरात्रि दो अप्रैल से शुरू होने वाली है, 10 अप्रैल को रामनवमी (Ram Navami) मनायी जायेगी और 11 अप्रैल दिन रविवार को नवरात्री पूजन समाप्त होगी। रामनवमी से पहले रामलला के जन्मोत्सव के मौके पर अयोध्या (Ayodhya) में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर जिला प्रशासन और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र (Ram Janmbhoomi) ट्रस्ट सतर्क हो गया है। बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष 3 घंटे की अवधि रामलला के दर्शन को बढ़ा दी जाएगी।

10 अप्रैल को रामनवमी के 3 दिन पहले से ही अयोध्या में भक्तो की भारी भरकम भीड़ होने की संभावना है। रामलला के मंदिर निर्माण की वजह से इस वर्ष राम जन्मोत्सव में अनुमानित श्रद्धालुओं की संख्या 15 से 20 लाख लगाई गई है। इसे ध्यान में रखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष 3 घंटे की अवधि रामलला के दर्शन को बढ़ा दी जाए।

यह भी पढ़ें : 9 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 8ठीं बार उछाल, जनता हुई बेहाल

पहले प्रथम पाली में रामलला का दर्शन सुबह 7:00 बजे शुरू होकर के पूर्वाह्न 11:00 बजे तक चलता था, इसके बाद भगवान की आरती होने के बाद भोग लगाकर मंदिर (Ram Temple)का पट भगवान के दोपहर विश्राम के लिए बंद कर दिया जाता था। इसके बाद अपराह्न 2:00 बजे पुनः राम लला की आरती होकर भगवान के पट 6:00 बजे शाम तक दर्शन के लिए खुल जाते थे। अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इस ऐतिहासिक समयावधि में बदलाव किया है। अब राम लला का दर्शन सुबह 6:00 बजे शुरू होकर 11:30 बजे दिन तक चलेगा और दूसरी बेला में 2:00 बजे से शुरू होकर के देर शाम 7:30 बजे तक चलेगा।

यह भी पढ़ें : केंद्र सरकार के कर्मचारियों को महंगाई से मिलेगी राहत

Related Post

CM Yogi

वर्दीधारी ट्रेनिंग में जितना पसीना बहाएंगे, जीवन में उतना ही कम खून बहेगा: सीएम योगी

Posted by - June 15, 2025 0
लखनऊ: वर्दीधारी ट्रेनिंग में जितना पसीना बहाएंगे, जीवन में उतना ही कम खून बहेगा। महाकुंभ में पुलिस की भूमिका एक…
The team of 'Main Hoon Atal' met CM Yogi

अभिनेता पंकज त्रिपाठी समेत ‘मैं हूं अटल’ की टीम ने सीएम योगी से की मुलाकात

Posted by - June 8, 2023 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से गुरुवार को फिल्म ‘मैं हूं अटल’ की टीम ने शिष्टाचार मुलाकात की। मुख्यमंत्री…