Rahul Gandhi

सीतामढ़ी में राहुल गांधी का हमला, कहा- ‘बीजेपी वोट चुरा रही है, लोकतंत्र की जगह राजतंत्र थोपना चाहती है’

7 0

सीतामढ़ी। बिहार में एसआईआर के खिलाफ महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा जारी है। रैली के 12वें दिन कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तथा राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी के जानकी माता मंदिर में दर्शन के साथ यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद दोनों नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया और चुनाव आयोग व बीजेपी पर सीधा हमला बोला।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “हम एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे। ये लोग पहले आपका वोट लेंगे, फिर आपका राशन कार्ड और बाद में आधार को निशाना बनाएंगे। हमें पता है ये बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हमने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है। चुनाव आयुक्त को समझना होगा कि बिहार की जनता होशियार है और एक भी वोट चोरी नहीं होने देगी।”

दलितों और गरीबों को चेतावनी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दलित समुदाय से अपील करते हुए कहा कि संविधान ने उन्हें अधिकार दिए हैं, लेकिन बीजेपी उनसे ये अधिकार छीनना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में 65 लाख वोट कटे हैं और इनमें गरीबों के नाम शामिल हैं, जबकि अमीरों के नाम नहीं हटाए गए। उन्होंने कहा, “ये गरीबों से वोट चोरी कर रहे हैं। आपकी आवाज दबाना चाहते हैं, लेकिन हम आपके साथ खड़े हैं। आपकी आवाज कभी दबाई नहीं जा सकेगी।”

बीजेपी-आरएसएस पर गंभीर आरोप

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा, “कर्नाटक में हमने सबूत देकर दिखाया कि बीजेपी ने वोट चुराए। अब हम लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव में भी सबूत पेश करेंगे। हम साबित करेंगे कि बीजेपी और आरएसएस वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं।”

तेजस्वी यादव का वार: ‘मोदी लोकतंत्र खत्म कर राजतंत्र स्थापित करना चाहते’

जनसभा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमारे चाचा नीतीश कुमार बार-बार पाला बदलते हैं, लेकिन अब बिहार के लोगों को रोजगार और नौकरियां चाहिए। बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है, लेकिन बीजेपी और चुनाव आयोग इस धरती से लोकतंत्र को मिटाना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को खत्म करके देश में राजतंत्र स्थापित करना चाहते हैं।”

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता इस बार अपने वोट के अधिकार की रक्षा के लिए पूरी ताकत के साथ खड़ी है और महागठबंधन इस लड़ाई को जनता के साथ मिलकर लड़ेगा।

Related Post

Jyotiraditya Scindia, Sachin Pilot

संगम में स्नान करना मोक्ष प्राप्ति जैसा अनुभव : ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted by - February 13, 2025 0
महाकुम्भ नगर। प्रयागराज की पावन धरा स्थित त्रिवेणी संगम स्थली पर आयोजित हो रहे अबतक के सबसे बड़े धार्मिक-सांस्कृतिक समागम…
CM Dhami

उत्तरांचल प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ, मुख्यमंत्री ने दिलाया भरोसा

Posted by - January 4, 2025 0
देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) आज देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह…

पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने लिया राजनीति से संन्यास

Posted by - July 31, 2021 0
वहीं फेसबुक पोस्ट में उन्होंने आगे लिखा कि सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति को छोड़ना पड़ रहा है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा…