Rahul Gandhi

सीतामढ़ी में राहुल गांधी का हमला, कहा- ‘बीजेपी वोट चुरा रही है, लोकतंत्र की जगह राजतंत्र थोपना चाहती है’

36 0

सीतामढ़ी। बिहार में एसआईआर के खिलाफ महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा जारी है। रैली के 12वें दिन कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) तथा राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी के जानकी माता मंदिर में दर्शन के साथ यात्रा की शुरुआत की। इसके बाद दोनों नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया और चुनाव आयोग व बीजेपी पर सीधा हमला बोला।

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, “हम एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे। ये लोग पहले आपका वोट लेंगे, फिर आपका राशन कार्ड और बाद में आधार को निशाना बनाएंगे। हमें पता है ये बिहार में चुनाव चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं। इसलिए हमने वोटर अधिकार यात्रा शुरू की है। चुनाव आयुक्त को समझना होगा कि बिहार की जनता होशियार है और एक भी वोट चोरी नहीं होने देगी।”

दलितों और गरीबों को चेतावनी

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने दलित समुदाय से अपील करते हुए कहा कि संविधान ने उन्हें अधिकार दिए हैं, लेकिन बीजेपी उनसे ये अधिकार छीनना चाहती है। उन्होंने दावा किया कि बिहार में 65 लाख वोट कटे हैं और इनमें गरीबों के नाम शामिल हैं, जबकि अमीरों के नाम नहीं हटाए गए। उन्होंने कहा, “ये गरीबों से वोट चोरी कर रहे हैं। आपकी आवाज दबाना चाहते हैं, लेकिन हम आपके साथ खड़े हैं। आपकी आवाज कभी दबाई नहीं जा सकेगी।”

बीजेपी-आरएसएस पर गंभीर आरोप

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा, “कर्नाटक में हमने सबूत देकर दिखाया कि बीजेपी ने वोट चुराए। अब हम लोकसभा चुनाव और हरियाणा चुनाव में भी सबूत पेश करेंगे। हम साबित करेंगे कि बीजेपी और आरएसएस वोट चुराकर चुनाव जीतते हैं।”

तेजस्वी यादव का वार: ‘मोदी लोकतंत्र खत्म कर राजतंत्र स्थापित करना चाहते’

जनसभा में राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमारे चाचा नीतीश कुमार बार-बार पाला बदलते हैं, लेकिन अब बिहार के लोगों को रोजगार और नौकरियां चाहिए। बिहार लोकतंत्र की जन्मभूमि है, लेकिन बीजेपी और चुनाव आयोग इस धरती से लोकतंत्र को मिटाना चाहते हैं। नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को खत्म करके देश में राजतंत्र स्थापित करना चाहते हैं।”

तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता इस बार अपने वोट के अधिकार की रक्षा के लिए पूरी ताकत के साथ खड़ी है और महागठबंधन इस लड़ाई को जनता के साथ मिलकर लड़ेगा।

Related Post

सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
होली के दौरान राजधानी के विभिन्न इलाकों में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये। घायलों को सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।गोसाईंगंज संवाददाता के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में होली दिन दो अलग अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में रिटायर्ड टीचर समेत दो की मौत हो गई और युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। UP कांग्रेस में शिव पाण़्डेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी जानकारी के मुताबिक सोमवार को शहीद पथ से जीडी गोयनका मोड के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें बाइक चला रहे युवक यक्ष मिश्रा (21) की मौके पर मौत हो गई।इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह के मुताबिक  मूल रूप से कन्नौज निवासी विपिन मिश्रा ग्वारी विकासखण्ड, गोमतीनगर में किराए पर अपने परिवार के साथ रहते है। उनका बेटा यक्ष मिश्रा उर्फ लकी पीजीआई की तरफ जा रहा था, तभी अंसल के पास मोड़ पर अचानक बाइक फिसल जाने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।  किसान आंदोलन के चलते नोएडा-दिल्ली के रास्ते ब्लॉक, सुप्रीम…
Lok Sabha Elections

लोकसभा चुनाव में मतदान बढ़ाने की अनोखी पहल, बूथ लेवल अधिकारी करेंगे मतदाताओं का स्वागत

Posted by - April 25, 2024 0
चंडीगढ़। लोकसभा आम चुनाव-2024 (Lok Sabha Elections) में हरियाणा में अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा के…

ईडी के सामने पेश होने से सीएम ममता की बहु ने किया इंकार, कहा- नहीं आ सकते दिल्ली

Posted by - September 1, 2021 0
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा ने ईडी के सामने पेश होने…