पंजाब-गुजरात-यूपी के बाद अब उत्तराखंड पर भी नजर, चुनावी तैयारियों को जांचने उत्तराखंड पहुंचे केजरीवाल

607 0

दिल्ली में लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी अन्य राज्यों में भी अपनी सियासी जमीन खोज रही है, अरविंद केजरीवाल रविवार को दून पहुंचे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर एवं कर्नल अजय कोठियाल ने सीएम का जौलीग्रांट पर जोरदार स्वागत किया। केजरीवाल पहली बार उत्तराखंड के दौरे पर है, अभी तक यहां संगठन खड़ा करने की जिम्मेदारी शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर थी

केजरीवाल ने कहा- प्रदेश में सिर्फ दो पार्टियां हैं, जनता उसी में पिस रही है, दोनो ही पार्टियों की सेटिंग है एक साल तुम एक साल हम वाली स्थिति है। उन्होंने कहा- उत्तराखंड में बिजली बनती है लेकिन यहां की सरकारों ने कभी भी मुफ्त बिजली की बात नहीं कही, हमारी सरकार बनी तो हम मुफ्त बिजली देंगे।

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने रविवार को देहरादून में कहा, ‘दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी। पुराने बिल माफ किए जाएंगे। कोई पावर कट नहीं लगेगा। उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। 24 घंटे बिजली की सप्लाई में कुछ समय लगेगा। लेकिन हम यह भी करेंगे।’

उन्होंने उत्तराखंड की 2 प्रमुख पार्टियों कांग्रेस और बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा, ‘भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया। लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं। जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं। ऐसे ही 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है।’

मुख्तार अंसारी केस में बाराबंकी पुलिस का ऐक्शन

केजरीवाल ने कहा, ‘बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल साल 2000 से ही उत्तराखंड की जनता को एक-एक कर लूटने में लगे हैं। उन्हें राज्य के लोगों की चिंता नहीं है। वे तो केवल सत्ता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मैं भरोसा दिलाना चाहता हूं कि AAP की सरकार बनने पर अच्छे स्कूलों का निर्माण कराया जाएगा। बिजली के मुद्दे और किसानी के मुद्दे पर भी काम किया जाएगा।

Related Post

CM Dhami congratulated PM Modi

सीएम धामी ने नरेंद्र मोदी को दूसरे सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री बनने पर दी शुभकामनाएं

Posted by - July 25, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भारत के इतिहास में प्रधानमंत्री के रूप…
सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत

Posted by - March 30, 2021 0
होली के दौरान राजधानी के विभिन्न इलाकों में हुए सड़क हादसों में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गये। घायलों को सरकारी व निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है।गोसाईंगंज संवाददाता के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में होली दिन दो अलग अलग जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में रिटायर्ड टीचर समेत दो की मौत हो गई और युवती समेत तीन लोग घायल हो गए। UP कांग्रेस में शिव पाण़्डेय को मिली बड़ी जिम्मेदारी जानकारी के मुताबिक सोमवार को शहीद पथ से जीडी गोयनका मोड के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। जिसमें बाइक चला रहे युवक यक्ष मिश्रा (21) की मौके पर मौत हो गई।इंस्पेक्टर सुशान्त गोल्फ सिटी विजयेंद्र सिंह के मुताबिक  मूल रूप से कन्नौज निवासी विपिन मिश्रा ग्वारी विकासखण्ड, गोमतीनगर में किराए पर अपने परिवार के साथ रहते है। उनका बेटा यक्ष मिश्रा उर्फ लकी पीजीआई की तरफ जा रहा था, तभी अंसल के पास मोड़ पर अचानक बाइक फिसल जाने के कारण अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।  किसान आंदोलन के चलते नोएडा-दिल्ली के रास्ते ब्लॉक, सुप्रीम…