पंजाब पुलिस टीम पर हमला

पंजाब पुलिस टीम पर हमला, एक एएसआई का हाथ कटा और सात आरोपी गिरफ्तार

1049 0

नई दिल्ली। कोरोना वायरस को देखते हुए पंजाब के पटियाला में कर्फ्यू लगा हुआ है। इस दौरान रविवार सुबह पुलिस टीम पर हमला हुआ है। इस हमले में एक एएसआई का हाथ कट गया है तो कई अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, गोली लगने से एक निहंग घायल हुआ

फिलहाल घटनास्थल पर माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। इसके बाद पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गोली लगने से एक निहंग घायल हुआ है, जिसे पटियाला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मौके से बड़ी तादाद में हथियार भी बरामद हुए हैं।

देखते ही देखते आरोपियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया

बता दें कि घटना रविवार सुबह की है। सन्नौर सब्जी मंडी में निहंग सिंह खरीददारी के लिए आए थे। तभी नाके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे कर्फ्यू पास दिखाने के लिए कहा। इस पर पुलिस और निहंग सिंहों के बीच बहस हो गई। देखते ही देखते आरोपियों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।

मैम मेरे पिता एक्सपायर हो गए हैं, मुझे घर पहुंचवा दीजिये…

इसके बाद आरोपियों ने नाका तोड़कर भागने की कोशिश की है। इस दौरान हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनमें चार को पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एएसआई हरजीत सिंह, जिनका हाथ कट गया है, उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती कराया गया है। एएसआई की सर्जरी चंडीगढ़ पीजीआई में जारी है।

सूचना मिली है कि वारदात के बाद निहंग सिंह डेरे में छिप गए। पुलिस ने डेरे को घेरकर आरोपियों से आत्मसमर्पण की अपील की। हालांकि आरोपियों ने भी डेरे के भीतर से लाउडस्पीकर से प्रशासन पर जुबानी हमला बोला। वहीं पंजाब के विशेष सचिव केबीएस सिद्धू ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

सर्जरी के लिए पीजीआई के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन नियुक्ति 

पूरे मामले में पंजाब डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि रविवार सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में निहंगों के एक समूह ने पटियाला की सब्जी मंडी में कुछ पुलिस अधिकारियों और मंडी बोर्ड के एक अधिकारी पर हमला कर दिया।

हमले में एएसआई हरजीत सिंह, जिनका हाथ कटा है वे पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती हैं। मैंने पीजीआई के निदेशक से बात की है, जिन्होंने सर्जरी के लिए पीजीआई के शीर्ष प्लास्टिक सर्जन की नियुक्ति की है।

एसएसपी ने बताया कि गुरुद्वारे में जब गिरफ्तारी करने पहुंचे तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया

एसएसपी ने बताया कि गुरुद्वारे में जब गिरफ्तारी करने पहुंचे तो आरोपियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से गोली भी चली। गोलाबारी में एक निहंग घायल हुआ है। जिसे पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं अंदर से पेट्रोल बम, बंदूक और धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं। हालांकि पूरे मामले की अभी जांच जारी है।

Related Post

cm dhami

मोदी सरकार जनता के संरक्षक व अभिभावक के रूप में काम कर रही : सीएम धामी

Posted by - August 2, 2022 0
नई दिल्ली/देहारादून। मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने मंगलवार को नई दिल्ली स्थित होटल ताज पैलेस, में News18 India द्वारा…
​इंडियन कंटेंट मार्केटिंग रेड कार्पेट अवार्ड

​इंडियन कंटेंट मार्केटिंग रेड कार्पेट अवार्ड पर देख इन बॉलीवुड हस्तियों के नए वीडियो

Posted by - September 15, 2019 0
मुंबई। नवीनतम बॉलीवुड समाचार और गपशप: बॉलीवुड की सभी नवीनतम समाचारों, बॉलीवुड सेलिब्रिटी गपशप, नवीनतम ट्रेलरों, ट्रेंडिंग वीडियो की जांच करें।…

प्रभावी साझेदारी से वैश्विक अर्थव्यवस्था को मजबूती दे सकता है भारत : Jaishankar

Posted by - May 21, 2021 0
विदेश मंत्री एस जयशंकर (Jaishankar) ने बृहस्पतिवार को कहा कि जापान, आस्ट्रेलिया जैसे देशों के साथ लचीली आपूर्ति श्रृंखला पहल…

दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली में महासचिव प्रियंका वाड्रा, करेंगी इसका करेंगी उद्घाटन

Posted by - October 22, 2019 0
रायबरेली। दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा मंगलवार यानी रायबरेली पहुंचीं। वहां कांग्रेसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।…