AK Sharma

जनता को आसानी से मिलें विद्युत कनेक्शन: एके शर्मा

339 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने कहा कि प्रदेश की जनता को विद्युत कनेक्शन सुगमता से प्राप्त हो यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं वितरण निगमों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कनेक्शन देने में यदि कहीं पर भी मीटर आदि की कमी है तो उसे तत्काल दूर किया जाये।

उन्होंने बताया है कि प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। अप्रैल से अब तक लगभग 08 लाख नये विद्युत कनेक्शन दिये गये हैं। उन्होंने उपभोक्ताओं को ऑनलाइन कनेक्शन प्राप्त करने में कोई परेशानी न हो, इसके लिये झटपट पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का हर स्तर पर प्रभावी मॉनीटरिंग करने के भी निर्देश दिये हैं।

ऊर्जा मंत्री  ए0के0 शर्मा (AK Sharma) ने कहा है कि झटपट पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन विद्युत कनेक्शन देने के निर्णय का उद्देश्य उपभोक्ताओं को आसानी से घर बैठे विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराना है। इसमें प्रत्येक स्तर पर अधिकारी को अपनी कार्यवाही पूर्ण करने के लिये समय सीमा तय है। इस समय सीमा का पालन भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि इस अवधि में लगभग 25 हजार ग्रामीणों को निजी नलकूपों के कनेक्शन स्वीकृत किये गये है।

विद्युत आपूर्ति बाधित न हो और लोकल समस्याओं का कम से कम समय में निस्तारण करने के लिये लगातार सजगता बरती जा रही है। अब तक पूरे प्रदेश में विगत छः महीनों में 1,69,601 क्षतिग्रस्त ट्रांसफार्मर बदले गये हैं। इसी तरह विद्युत चोरी रोकने एवं आपूर्ति बेहतर करने के लिये भी इस अवधि में 13,177 किलोमीटर ए0बी0 केबिल लगायी जा चुकी है।

उपभोक्ताओं की सुविधा के लिये टोल फ्री नम्बर 1912 पर आने वाली शिकायतों का निस्तारण भी युद्धस्तर पर निश्चित समयसीमा के अन्तर्गत किया जा रहा है। विगत छः महीने में 2644796 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें 25735000 शिकायतों का ससमय निस्तारण कर दिया गया।

Related Post

CM Yogi

1947 में पाकिस्तान के लिए दंगा करने वाले मुसलमानों से वैसे ही निपट लेते, जैसे आज निपट रहेः योगी

Posted by - November 17, 2024 0
कोल्हापुर/सतारा/पुणे: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) महाराष्ट्र में चौथे दिन चुनावी प्रचार में उतरे। उन्होंने कांग्रेस के…
ODOP

ODOP के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए योगी सरकार को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

Posted by - January 3, 2024 0
लखनऊ/नई दिल्ली । एक जिला, एक उत्पाद (ODOP) के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य कर रही योगी सरकार को राष्ट्रीय स्तर…
13वीं काप

भारत में यह पहली बार 13वीं काप का आयोजन, 130 देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे

Posted by - February 16, 2020 0
अहमदाबाद। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम के तहत वन्य जीव संरक्षण की दिशा में आयोजित काप-13 सम्मेलन की महात्मा मंदिर में…