ग्लोइंग स्किन के लिए घर पर बनाएं पीलऑफ मास्क

256 0

आजकल बाजार में बहुत तरह के पीलऑफ मास्क (peeloff mask) आ गए हैं। जिन्हें लगाने से त्वचा की डलनेस और ड्राईनेस चली जाती है। वहीं ऑइली स्किन (oily skin) पर भी ये मास्क काफी असर करते हैं। टैनिंग, पिग्मेंटेशन, एक्ने मार्क्स के साथ ही ये मास्क एंटी एजिंग का काम बखूबी करते हैं। लेकिन अच्छी खासी कीमत में मिलने वाले इन पील ऑफ मास्क (peeloff mask) को खरीदना हर बार मुश्किल होता है। ऐसे में क्यों ना इन्हें घर पर ही बनाया जाए।

वैसे भी केमिकल से भरे मास्क को चेहरे पर लगाने से अच्छा है कि क्यों ना नेचुरल तत्वों से भरे पील ऑफ मास्क (peeloff mask) घर पर तैयार किए जाए। वहीं स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाने से ये ज्यादा असरदार होते हैं।

अगर चेहरे पर एक्ने निकलते हैं तो आपकी स्किन को स्पेशल मास्क (peeloff mask)की जरूरत पड़ेगी। इसके लिए टमाटर के साथ अच्छी तरह से मैश किए पम्पकिन के साथ दालचीनी और आधा चम्मच शहद की जरूरत होगी। इन सारी चीजों को मिलाकर पैक बना लें और चेहरे पर लगाएं। अच्छी तरह से सूख जाने के बाद इसे ठंडे पानी से धो दें। ये मास्क चेहरे एक्ने और इनसे होने वाले दाग-धब्बों को खत्म करने में मदद करेंगे।

स्किन पर होने वाली टैनिंग और अनइवन स्किन टोन को ठीक करने के लिए अल्फा हाईड्रोक्सी पील जैसे लैक्टिक एसिड के मास्क त्वचा को मार्क्स और टैन लाइन को हटाने में मदद करते हैं। इस तरह के पील ऑफ मास्क को बनाने के लिए जरूरत होगी दही, चीनी और नींबू के रस की। इन तीनों को मिलाकर एक फैस पैक बना लें और चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद हल्के हाथों से मसाज करें और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो दें।

चेहरे पर आ गईं झुर्रियों को दूर करने के लिए गाजर का फेस पैक काफी काम का है। इसे बनाने के लिए एक गाजर को उबालकर अच्छे से मैश कर लें। इसमें कुछ बूंद रोज ऑयल की डालें। साथ में एप्रिकॉट ऑयल डालें। चेहरे पर इस पैक को लगाने के बाद दस से पंद्रह मिनट बाद गुनगुने पानी से धोकर चेहरे को साफ कर लें।

घर पर बनें इन आसान से पील ऑफ मास्क की मदद से चेहरे पर खोया निखार पाया जा सकता है। वहीं इन मास्क को बनाने के लिए पैसे खर्ज करने की भी जरूरत नही है।

Related Post

जन्मकल्याणक महोत्सव

‘बाजे आज नगर में बधाई कि प्रभु जी जन्में है…, जन्मकल्याणक महोत्सव शोभा यात्रा

Posted by - February 16, 2020 0
लखनऊ। गुडम्बा जैन मन्दिर में मुनिश्री सौरभ सागर जी महाराज के सानिध्य में चल रहे पंचकल्याणक महोत्सव के तीसरे दिन…

कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट के खत्म हो जाने पर फेंके नहीं, अपनाएँ ये घरेलू टिप्स

Posted by - October 29, 2019 0
लाइफस्टाइल डेस्क।  ऐसा अक्सर सभी लोग करते हैं कि जब हमारे कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट खत्म हो जाते हैं। तो हम उन्हे…