घर में तैयार करें स्पेशल गाजर का अचार

110 0

र्दियां आते ही कई लोगों के मन में कुछ व्यंजन आने लगते हैं जिनका मजा सर्दियों में ही आता हैं। ऐसी ही एक चीज हैं गाजर जो सर्दियों के मौसम में स्वादिष्ट आती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए गाजर का अचार (Carrot Pickle) बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इसके स्वाद का चटकारा सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

गाजर का अचार (Carrot Pickle) बनाने की सामग्री

– आधा किलो गाजर (छीलकर कद्दूकस कर लें)

– आधा कप तिल या मूंगफली का तेल

– आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर

– आधा टीस्पून राई का पाउडर

– आधा टीस्पून नमक

– 1/4 टीस्पून मेथीदाना पाउडर

– 1/4 टीस्पून जीरा पाउडर

– आधा टीस्पून धनिया पाउडर

– 50 ग्राम गुड

– 1 टीस्पून नींबू का रस

सीज़निंग के लिए सामग्री

– 1 टेबलस्पून तेल

– 1 लाल मिर्ची

– 1/4 टीस्पून राई

– 1/4 टीस्पून जीरा

– 1/4 टीस्पून मेथीदाना

– 2 चुटकी हींग

– चुटकीभर हल्दी

– थोड़े से करीपत्ते

गाजर का अचार (Carrot Pickle) बनाने की विधि

– एक बड़ी कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें।

– राई डालें, जब राई तड़कने लगे तो जीरा, मेथी, हींग और हल्दी डालें। करीपत्ते डालें।

– आंच पर से उतारकर गाजर, सारे पाउडर और मिलाएं। ठंडा होने पर गुड और नींबू का रस मिलाएं।

– एक जार में भरकर रख दें।

– गाजर का अचार कुछ घंटों में ही तैयार हो जाता है और इसे आप एक-दो महीने तक रख सकते हैं।

Related Post

SC

कृषि कानूनों को लेकर बनाई गई कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट

Posted by - March 31, 2021 0
ऩई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई तीन सदस्यीय कमेटी ने सुप्रीम कोर्ट को बंद…
CM Yogi did 'Kalash Sthapana'

गोरखनाथ मंदिर के शक्तिपीठ में सीएम योगी ने की कलश स्थापना

Posted by - October 3, 2024 0
गोरखपुर। शारदीय नवरात्र के पहले दिन (प्रतिपदा), गुरुवार को शिवावतार एवं नाथपंथ के प्रणेता गुरु गोरखनाथ की तपस्थली गोरक्षपीठ में…
General MM Naravan

सेना प्रमुख ने पीएम मोदी से की मुलाकात, कोरोना संकट पर तैयारियों की जानकारी दी

Posted by - April 29, 2021 0
नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (MM Naravane) ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। उन्होंने…