घर में तैयार करें स्पेशल गाजर का अचार

82 0

र्दियां आते ही कई लोगों के मन में कुछ व्यंजन आने लगते हैं जिनका मजा सर्दियों में ही आता हैं। ऐसी ही एक चीज हैं गाजर जो सर्दियों के मौसम में स्वादिष्ट आती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए गाजर का अचार (Carrot Pickle) बनाने की Recipe लेकर आए हैं। इसके स्वाद का चटकारा सभी को पसंद आएगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

गाजर का अचार (Carrot Pickle) बनाने की सामग्री

– आधा किलो गाजर (छीलकर कद्दूकस कर लें)

– आधा कप तिल या मूंगफली का तेल

– आधा टीस्पून लाल मिर्च पाउडर

– आधा टीस्पून राई का पाउडर

– आधा टीस्पून नमक

– 1/4 टीस्पून मेथीदाना पाउडर

– 1/4 टीस्पून जीरा पाउडर

– आधा टीस्पून धनिया पाउडर

– 50 ग्राम गुड

– 1 टीस्पून नींबू का रस

सीज़निंग के लिए सामग्री

– 1 टेबलस्पून तेल

– 1 लाल मिर्ची

– 1/4 टीस्पून राई

– 1/4 टीस्पून जीरा

– 1/4 टीस्पून मेथीदाना

– 2 चुटकी हींग

– चुटकीभर हल्दी

– थोड़े से करीपत्ते

गाजर का अचार (Carrot Pickle) बनाने की विधि

– एक बड़ी कड़ाही में 2 टेबलस्पून तेल गर्म करें।

– राई डालें, जब राई तड़कने लगे तो जीरा, मेथी, हींग और हल्दी डालें। करीपत्ते डालें।

– आंच पर से उतारकर गाजर, सारे पाउडर और मिलाएं। ठंडा होने पर गुड और नींबू का रस मिलाएं।

– एक जार में भरकर रख दें।

– गाजर का अचार कुछ घंटों में ही तैयार हो जाता है और इसे आप एक-दो महीने तक रख सकते हैं।

Related Post

GOVERNOR UP

लोहिया संस्थान स्थापना दिवस पर राज्यपाल ने कोरोना की दूसरी लहर को लेकर किया अलर्ट

Posted by - March 20, 2021 0
लखनऊ । लोहिया संस्थान ने 11वें साल पर अपना पहला स्थापना दिवस शनिवार को मनाया है। स्थापना दिवस पर बतौर…

क्यों सजते हैं क्रिसमस ट्री,जानें पेड़ों को सजाने का सैकड़ों साल पुराना इतिहास

Posted by - December 24, 2018 0
क्रिसमस डे पर सभी जगह क्रिसमस ट्री को सजाने का रिवाज़ है,लेकिन इसको सजाने के पीछे का इतिहास आज हम…