पूजा पुनेठा

पूजा पुनेठा ने नैनोटेक्नोलॉजी में पहला स्थान प्राप्त कर दो सौ यूरो की प्राइज मनी जीता

1667 0

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर एडवांस्ड स्टडीज की छात्रा पूजा पुनेठा ने आईआईटी, कानपुर में आयोजित एक प्रोग्राम में पहला स्थान हासिल किया है। पूजा पुनेठा ने इस प्रोग्राम में नैनोटेक्नोलॉजी के क्षेत्र में पहला स्थान प्राप्त कर दो सौ यूरो की प्राइज मनी भी जीती है।

आईआईटी, कानपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल वर्कशॉप ऑन एनर्जी, इनवायरमेंट एंड मल्टीफेज फ्लोव्स – 2020

पुनेठा आईआईटी, कानपुर में आयोजित दो दिवसीय इंटरनेशनल वर्कशॉप ऑन एनर्जी, इनवायरमेंट एंड मल्टीफेज फ्लोव्स – 2020 में विवि के तरफ से शामिल हुई थी। इस दौरान उन्होंने अपने बेहतर प्रदर्शन और प्रतिभा से वर्कशॉप में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही छात्रा ने स्टूडेंट लर्निंग एंड प्रोफेशनल इंटरैक्शन अवार्ड जीत कर दो सौ यूरो की प्राइज मनी हासिल की है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की टीम दो दिवसीय दौरे पर एकेटीयू पहुंची 

यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो. मनीष गौड़ ने दी। उन्होंने कहा कि विवि के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक द्वारा प्रदान किये जा रहे शोधपरक वातावरण का परिणाम है कि विवि के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज के छात्र-छात्राएं शोध, शिक्षा एवं नवाचार के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Related Post

ग्रैमी अवॉर्ड्स

Grammys 2020: प्रियंका ने पहना डीप नेकलाइन की बोल्ड गाउन, फैंस हुए हैरान

Posted by - January 27, 2020 0
एंटरटेनमेंट डेस्क। दुनिया के सबसे बड़े म्यूजिक अवॉर्ड समारोह ग्रैमी अवॉर्ड्स में हॉलीवुड और बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने…