AK Sharma

उद्यमियों के सपने प्रदेश सरकार द्वारा साकार किया जायेगा: एके शर्मा

234 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  के नेतृत्व में उद्यमियों को आकर्षित करने तथा निवेश के लिए आमंत्रित करने हेतु नगर विकास विभाग और इंडियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के बीच आईआईए भवन विभूति खण्ड, लखनऊ में आज इन्वेस्टर्स समिट के तहत सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें 21 हजार करोड़ रूपये के निवेश के लिए विभिन्न कम्पनियों व नगर विकास विभाग के बीच 67 एमओयू हस्ताक्षरित किये गये तथा एक हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव भी प्राप्त हुए। उद्यमियों ने नगरीय विकास के क्षेत्र में एमएसएमई, बायो फ्यूल, बायो सीएनजी, इन्फ्रास्ट्रक्चर, सौर ऊर्जा, प्लास्टिक से सड़क निर्माण, सालिड बेस्ड ट्रीटमेंट आदि के क्षेत्र में निवेश के लिए सहमति बनी। उ0प्र0 में आने वाले ग्लोबल इन्वेटर्स समिट के दृष्टिगत आईआईए के उद्यमियों के साथ नगर विकास के क्षेत्र में अधिक से अधिक निवेश करने पर चर्चा हुई।

नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  ने इन्वेस्टर्स समिट को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में अरबन सेक्टर विकास की धुरी बनता जा रहा है, इसे अब प्रदेश का ग्रोथ सेक्टर कहा जाता है। यह बहुत ही पोटेन्सियल सेक्टर है। कहा कि प्रधानमंत्री ’’वेस्ट टू गोल्ड’’ एवं ’’वेस्ट टू वेल्थ’’ की बात करते थे, जिसे प्रदेश में धरातल पर लाया जा रहा है। प्रदेश की वन ट्रिलियन डाॅलर की इकोनाॅमी बनाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि नगरों के विभिन्न क्षेत्रों में विकास हेतु निवेश की असीम संभावनायें हैं। कान्स्ट्रक्सन क्षेत्र में अभी बहुत करना बाकी है। शीघ्रता के साथ मजबूत व सुरक्षित इमारते बने, इसके लिए नई तकनीकी पर कार्य करना होगा।

AK Sharma

एके शर्मा (AK Sharma)  ने कहा कि नगरों के विकास के लिए नीतिगत निर्णय लिया जायेगा। शहरों को व्यवस्थित किया जा रहा है। नगर विकास को राजस्व की प्राप्ति हो, इस पर कार्य किया जा रहा है। उद्यमियों में से कोई इसका माॅडल बनाकर प्रस्तुत करना चाहे, तो उसका भी स्वागत है। नगरों में सालिड वेस्ट एनर्जी, बायो फ्यूल, बायो एनर्जी के क्षेत्रों में बहुत कार्य होना है। साथ ही विज्ञापन, डिसप्ले, इलेक्ट्रानिक बसों के संचालन, पार्कों, चैराहों का सौन्दर्यीकरण किया जाना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 702 नगरों में शेष 100 नगरों को वैश्विक स्तर का बनाना है। इसके लिए उद्योगपति यहां निवेश करें और यहां की व्यापारिक गतिविधियों में भागीदार बने। उद्यमियों के जो भी सपने होंगे उसे प्रदेश सरकार द्वारा साकार किया जायेगा। हम सब मिलकर प्रदेश को एक विकसित प्रदेश के साथ इसे वैश्विक स्तर का बनायेगें। मंत्री जी ने आईआईए के परिस में बाॅटल ब्रस पौधे का रोपण भी किया।

AK Sharma

प्रमुख सचिव नगर विकास  अमृत अभिजात ने कहा कि प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में विकास के लिए बहुत अधिक कार्य किया जाना है। यहां पर निवेश के लिए बहुत सेक्टर हैं। स्वच्छ भारत अभियान से प्रदेश में काफी बदलाव आया है, माहौल भी बदला है। यहां के नागरिक भी प्रदेश की बदलती तस्वीर के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंनेे कहा कि हमारा प्रदेश देश की सबसे तीव्र गति से विकास करने वाला प्रदेश बन गया है। योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिल रहा है, जिससे उनके जीवन में व्यापक परिवर्तन आया है। योजनाओं को पारदर्शी तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है। नगरों की सड़कों को बेहतर तरीके से बनाने के लिए अरबन रोड की अलग से योजना लाई जायेगी।

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अशोक अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान स्थित उद्योगों के लिए बेहतर माहौल प्रदान कर रही है। इससे प्रदेश का विकास होगा और रोजगार भी बढ़ेगा। प्रदेश में निवेश को लेकर उद्यमी काफी उत्साहित हैं। प्रत्येक जिले एवं महानगरपालिका में आईआईए द्वारा इन्वेस्टमेंट समित द्वारा कार्य कराई जायेगी। छोटे-छोटे उद्यमियों को साथ में लेने से प्रदेश के विकास की गति बढ़ेगी।

AK Sharma

इन्वेटर्स समिट के सेमिनार में नगर विकास राज्यमंत्री  राकेश राठौर गुरू, प्रमुख सचिव  अनिल कुमार, सचिव  रंजन कुमार, विशेष सचिव  राजेन्द्र पेन्सिया, निदेशक नगरीय निकाय  नेहा शर्मा विभागीय अधिकारियों के साथ आईआईए चैप्टर के पदाधिकारी, उद्योगपति उपस्थित थे।

Related Post

Latghat Power House

33/11केवी लाटघाट बिजली घर की बढ़ाई गयी क्षमता, उपभोक्ताओं में ख़ुशी का माहौल

Posted by - December 27, 2023 0
आजमगढ़। प्रदेश के ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) के प्रयासों से सूबे की विद्युत व्यवस्था में…
CM Yogi inaugurated Kalyan Mandapam

फाइव स्टार सुविधाओं से युक्त होंगे गरीबों के मांगलिक कार्यक्रम : सीएम योगी

Posted by - February 13, 2025 0
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि अब गरीबों और आर्थिक दृष्टि से निम्न और मध्यम आय वर्ग…

अपर पुलिस अधीक्षकों के साथ आइपीएस तबादला

Posted by - February 28, 2021 0
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सूबे की कानून-व्यस्था की समीक्षा करने के बाद रविवार को एक आईपीएस सहित 28 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। इसमें वाराणसी के एसपी सुरक्षा भी शामिल हैं। इसके अलावा लखनऊ कमिश्नरेट से दो एडीसीपी का भी तबादला किया गया है। वाराणसी में अपर पुलिस अधीक्षक सुरक्षा के पद पर तैनात आइपीएस अफसर आदित्य लग्हे को वाराणसी में ही एएसपी क्राइम के पद पर तैनात किया गया है। इसके साथ ही राजेश कुमार सोनकर को एएसपी क्राइम आगरा से एएसपी देवरिया, डॉ. अरविंद कुमार को एएसपी क्राइम अलीगढ़ से एएसपी कन्नौज, दयाराम को एएसपी अमेठी से एएसपी चंदौली, रामसेवक गौतम एएसपी उत्तरी बाराबंकी से एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर, प्रेमचंद एएसपी चंदौली को एएसपी एसआईटी लखनऊ, राजेश कुमार तृतीय एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद को एएसपी सिटी सहारनपुर, अवधेश सिंह एएसपी जालौन को एएसपी उत्तरी बाराबंकी, विनोद कुमार एएसपी कन्नौज को एएसपी सोनभद्र, सुरेश चंद्र रावत एडीसीपी उत्तरी लखनऊ को एएसपी सिद्धार्थनगर, अखिलेश नारायण सिंह एएसपी उत्तरी मेरठ को एएसपी ग्रामीण फिरोजाबाद, ओम प्रकाश सिंह सेकेंड एएसपी सोनभद्र को एएसपी शामली, अरुण कुमार दीक्षित पूर्व मंत्री मनोज पाण्डेय जल्द करेगी विजिलेंस एएसपी नक्सल वाराणसी को एएसपी एडीजी वाराणसी जोन कार्यालय, मायाराम वर्मा एएसपी सद्धार्थनगर को एएसपी क्राइम आगरा, विनीत भटनागर एएसपी क्राइम सहारनपुर को एएसपी सिटी मेरठ, विनोद कुमार पाण्डेय एएसपी उन्नाव को एएसपी अमेठी, श्रवण कुमार सिंह एएसपी ट्रैफिक वाराणसी को एडीसीपी उत्तरी लखनऊ, आशुतोष शुक्ला एएसपी ट्रैफिक गोरखपुर को डिप्टी कमाडेंट पीएसी बरेली, रामयश सिंह एएसपी देवरिया को डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज, राकेश कुमार सिंह डिप्टी कमाडेंट पीएसी प्रयागराज को एएसपी जालौन, शशि शेखर सिंह एएसपी डायल 112 को एएसपी उन्नाव, दिनेश कुमार पुरी एडीसीपी लखनऊ को एएसपी ट्रैफिक वाराणसी, प्रज्ञा मिश्रा एएसपी सीबीसीआईडी बरेली को एएसपी मध्यांचल बिजली, जेपी सिंह एएसपी डीजीपी मुख्यालय को एएसपी एटीएस लखनऊ, आलोक शर्मा एएसपी एटीएस को एएसपी सर्तकता अधिष्ठान, दिनेश यादव एएसपी एटीएस को एएससी एटीसी सीतापुर तथा अजय सिंह एएसपी क्राइम को एएसपी सिक्योरिटी वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।
CM Yogi

अब यूपी का युवा बाहर नहीं जाएगा, अपने गांव-घर में ही रोजगार पाएगा: सीएम योगी

Posted by - February 15, 2023 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि यूपी का युवा अब बाहर नहीं जाएगा, बल्कि…