पुलिस ने जब्ता दो करोड़ 60 लाख का 11 कुन्तल गांजा

पुलिस ने ज़ब्त किया दो करोड़ 60 लाख का 11 कुन्तल गांजा

662 0

एसटीएफ ललितपुर पुलिस और नाॅरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले गिरोह के ट्रक सवार दो तस्करों को आज ललितपुर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 कुन्टल गांजा बरामद किया,जिसकी कीमत दो करोड़ 60 लाख रुपये आंकी गई है। एसटीएफ प्रवक्ता ने लखनऊ में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसटीएफ को काफी समय से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलो में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए लगाया गया था। इसी क्रम में एसटीएफ,लखनऊ की एक टीम ने सूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।

 

उन्होंने बताया कि एसटीएफ को मुखबिरों के माध्यम से सूचना मिली कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो में उड़ीसा के कालाहाण्डी जिले से गांजे की तस्करी की जा रही है । वहाॅ से आने वाले ट्रको में लाये जा रहे सामान में गांजा छिपाकर लाया जा रहा है तथा विभिन्न जिलो में बेचा जा रहा है। इसी क्रम में कल रात सूचना मिली कि एक ट्रक उड़ीसा से मथुरा जाने वाला है, जिसमें मक्के के बोरियों के बीच भारी मात्रा में गांजा लदा है। इस सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं एनसीबी को अवगत कराते हुए निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार राय, आरक्षी भूपेंद्र, आरक्षी उमाशंकर, कमांडो मनोज कुमार व चालक रईस की टीम ललितपुर जिले के लिए रवाना हुई।

पुलिस ने हटवाए शहर में विवाद करने वाले पोस्टर

प्रवक्ता ने बताया कि ललितपुर पहुंचकर स्थानीय पुलिस के क्षेत्राधिकारी सदर इमरान अहमद को साथ लेकर श्रीनगर-कन्याकुमारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोबिंद सागर-झील के सामने, थाना क्षेत्र-कोतवाली ललितपुर पर आने जाने वाले वाहनों का इन्तजार करने लगी। कुछ देर बार मुखबिर द्वारा बताया गया ट्रक आता हुआ दिखायी दिया, जिस पर एसटीएफ,एनसीबी और क्षेत्राधिकारी सदर की मौजूदगी में नियमानुसार उसे रोककर तलाशी ली गयी, तो मक्के से भरी 300 बोरियों के बीच 55 बोरो में छिपाकर रखा गया 11 कुन्तल गांजा बरामद किया। मौके से हाथरस निवासी चालक किशन कुमार राना और क्लीनर जितेंद्र चैधरी उर्फ जीतू को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ पर बताया कि यह गांजा उड़ीसा के कालाहाण्डी से लाया जा रहा था, जिसे मथुरा निवासी बनी सिंह एवं बिट्टू सिंह को देना था। जो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलो एवं राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा के सीमावर्ती जिलो में फूटकर रूप में सप्लाई करते है। हम लोग कई बार उड़ीसा से गांजा लाकर इनको देते थे।
प्रवक्ता ने बताया कि इस सिलसिले में गिरफ्तार आरोपियों के विरूद्ध एनसीबी लखनऊ द्वारा मामला दर्ज कराकर अग्रिम विविध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Related Post

शरद पवार

उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री होंगे, बनी सहमति : शरद पवार

Posted by - November 22, 2019 0
मुंबई। महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी के बीच जारी आखिरी दौर की बैठक खत्म हो गई है। एनसीपी…
Plantaion

योगी सरकार ने की पुख्ता तैयारी, रोपे गये एक एक पौधे की मिलेगी पूरी जानकारी

Posted by - July 21, 2023 0
लखनऊ। प्रदेश की हरितिमा बढ़ाने, जैव विविधता को मजबूती प्रदान करने और समावेशी विकास को बढ़ावा देने के लिए योगी…
Rupee slips 20 paise

भारतीय मुद्रा रुपया 22 पैसे की मजबूती के साथ 75.51 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंचा

Posted by - May 12, 2020 0
मुंबई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही नरमी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार…