Casino

कसीनो पर पुलिस की छापेमारी, 10 विदेशी लड़कियों सहित 43 गिरफ्तार

382 0

मेरठ: यूपी के मेरठ में शनिवार देर रात एक होटल में अवैध रूप से चल रहे कसीनो (Casino) पर छापेमारी शुरू की जिसके बाद से हड़कंप मच गया। इस छापेमारी में पुलिस ने 10 नेपाली लड़कियों समेत 43 लोगों को गिरफ्तार किया साथ ही मोबाइल, लग्जरी गाड़ियां, गैंबलिंग कॉइंस और ताश की गड्डियां बरामद किये है। पुलिस ने कसीनो में चल रहे हर चीज़ को जब्त कर लिया है, जैसा आपने फिल्मो के कसीनो वाले सीन में देखा होगा।

एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक चंद यादव ने बताया कि, मेरठ के दिल्ली देहरादून हाईवे पर बना ओक ट्री होटल में रियल लाइफ गैंबलिंग कसीनो चल रहा, यह एक अय्याशी का अड्डा है जिसमे जुआ खेला जाता है। लोगो से मोटी रकम कमाने के लिए विदेशी लड़कियों को अय्याशों के आगे भेजते थे। इन सबके पास इसका कोई लाइसेंस नहीं है। पुलिस की सांठगांठ करके यह सब चल रहा था लेकिन एएसपी ने इस कसीनो में देर रात छापेमारी कर सबका खेल बिगाड़ दिया।

ICSE स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म, आज आएगा 10वीं का रिजल्ट

पुलिस ने जब छापेमारी की तो कुछ ने खुद को छुपाने के लिए टॉयलेट में बंद किया तो फिर कोई बेडरूम में घुस गया। इसके बाद पुलिस ने सबको एक-एक करके पकड़ कर गिरफ्तार किया। जिसमे कुल 43 लोग गिरफ्तार हुए। 10 विदेशी लड़कियों को देखकर तो पुलिस के होश ही उड़ गए। कोई शहर का नामी रईसजादा है तो कोई दिल्ली गुड़गांव से जुआ खेलने मेरठ आया था। मेरठ पुलिस ने आगे की कार्रवाई की तैयारी है, सभी आरोपियों को थाने में रखा गया और अब मुकदमा दर्ज करके पुलिस इन पर कार्रवाई करेगी।

Related Post

Divyangjan

दिव्यांगजनों की समस्याओं का रिकॉर्ड समय में निस्तारण कर मिसाल कायम कर रही योगी सरकार

Posted by - May 31, 2025 0
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजन (Divyangjan) अब अपनी शिकायतों के समाधान के लिए इंतजार नहीं कर रहे, बल्कि उन्हें…

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में डिस्चार्ज एप्लीकेशन खारिज

Posted by - August 17, 2021 0
सपा सांसद आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने मंगलवार को…