पुलिस ने महज दो घंटो में अपहरकर्ता के कब्जे से किशोरी को ढूंढ निकाला

पुलिस ने महज दो घंटो में अपहरकर्ता के कब्जे से किशोरी को ढूंढ निकाला

566 0

गोमतीनगर पुलिस ने महज 2 घण्टे में अपहरकर्ता के कब्जे से 16 वर्षीय किशोरी को सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपित अपहरणकर्ता को गिर तार कर जेल भेजा है।
थाना प्रभारी गोमतीनगर ने बताया कि हुसड़िया गांव में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी की मां ने मंगलवार रात्रि बेटी के अपहरण होने की सूचना दी थी।

काकोरी पुलिस ने तीन वर्षों बाद पकड़ा आरोपित, बार-बार दे रहा था चकमा

पीड़िता ने अपहरणकर्ता के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपित का मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाया था। देर रात आरोपित की लोकेशन विरामखण्ड-5 के पीछे रेलवे लाइन के किनारे वाली रोड पर आ रही थी। पुलिस टीम ने छापेमारी की कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता को गिर तार कर लिया और उसके कब्जे से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कुल्ली खेड़ा सुशांत गोल्फसिटी निवासी सन्नी कुमार बताया है। आरोपित के खिलाफ पास्को एक्ट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

Related Post

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

नेट बैंकिंग के जरिये विदेश में धन ट्रांसफर करता था सलीम

Posted by - March 2, 2021 0
यूपी एसटीएफ द्वारा अयोध्या से गिरफ्तार किये गये नेपाली नागरिक सलीम ने खुलासा किया है कि उसके साथ के कई अन्य नेपालियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिये बैंक खाता खोलवाकर रुपये लेन-देन कर रहे हैं। ऐसे लोगों ने यूपी के विभिन्न शहरों में यहां की आईडी तक बनवा रखी है। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ उसके ऐसे कई नेपाली नागरिकों की तलाश कर रही है। सलीम को सोमवार को गिरफ्तार किया गया था। वह वाट्सएप कॉल के जरिए पाकिस्तान, सऊदी अरब और सूडान के नागरिकों से भी बात भी करता था। उसके पास से फर्जी आधार कार्ड और नेपाली दस्तावेज बरामद हुए थे। शाहजहांपुर में 3 स्कूली छात्राएं लापता यूपी एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सलीम की गिरफ्तारी के बाद उसके गहन पूछताछ की गयी। पूछताछ में बताया कि उसके साथ नेपाल से आये कई और साथियों ने यूपी के विभिन्न जिलों में फर्जी दस्तावेज तैयार कर विभिन्न बैंकों में खाते खुलवा रखे हैं जिनके जरिये वे लोग रुपये का ट्रांजेक्शन करते हैं। वे लोग नेट बैंकिग के जरिये विदेशों में धन ट्रांसफर कर रहे हैं। सलीम ने ऐसे अपने कई साथियों के नाम पते भी बताए हैं। सलीम से पूछताछ के बाद एसटीएफ ऐसे लोगों के बारे में पता लगाने में जुटी है। नेपाल के बांके जिले के लक्षनपुर, नेपालगंज का रहने वाले मो. सलीम खान को यूपी एसटीएफ ने कल गिरफ्तार किया था। दरअसल, एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल  रही थी कि एक संदिग्ध व्यक्ति अयोध्या व उसके आस पास के जिलों में अलग-अलग स्थान पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर अपनी पहचान को छिपाकर रह रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ की एक टीम छानबीन में लगायी गयी थी। जांच में पता चला कि ये व्यक्ति नेपाली नागरिक सलीम खान है। उसने अपनी जन्म तिथि व अन्य पहचान छिपाकर फर्जी दस्तावेज से अपना आधार बनवाया है जिसका नम्बर 381360937629 है। उसी आधार पर उसने भारतीय मोबाइल सिम कार्ड लिया है और वर्ष-2016 में श्रावस्ती में इलाहाबाद व इण्डियन बैंक की हेमपुर ब्रांच में खाता संख्या खुलवाया है। यूपी पंचायत चुनाव में इस बार उम्मीदवारों को मिलेंगे ये चिन्ह…
Film producer and director Prakash Jha met CM Dhami

फिल्म निर्माता व निर्देशक प्रकाश झा ने मुख्यमंत्री से की भेंट

Posted by - December 1, 2024 0
देहरादून। फिल्म निर्माता व निर्देशक प्रकाश झा (Prakash Jha) ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास कार्यालय पर मुख्यमंत्री पुुुष्कर सिंह धामी…