Police

चार किलो अवैध गांजा के साथ पुलिस ने दो को धर-दबोचा

432 0

लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के आलमबाग पुलिस (Police) ने दो युवको को थाना क्षेत्र से चार किलो अवैध गांजा व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस (Police) ने बरामदगी के आधार पर दोनों युवको के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाई कर जेल भेज दिया है।

आलमबाग कोतवाली प्रभारी धनंजय सिंह ने बताया कि चेकिंग दौरान फत्तेहअली चर्च के पीछे से बाइक पर सवार दो युवको को चार किलो अवैध गांजे संग गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में दोनों युवको ने क्षेत्र में गांजा विक्री करने की बात स्वीकार करते हुए अपना परिचय हीरालाल उर्फ गुड्डन उर्फ बाबा पुत्र स्व राजाराम निवासी टी 46 फत्तेहअली थाना आलमबाग व राजू यादव पुत्र राम नारायण यादव निवासी 549/25, बड़ा बरहा थाना आलमबाग लखनऊ के रूप में दिया है। दोनों युवको पर एनडीपीएस धारा के तहत कार्यवाई कर जेल भेज दिया गया गया है।

स्मृति ईरानी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Related Post

म्यांमार के रोहिग्यों ने बांग्लादेश बार्डर से अवैध तरीके से यूपी में किया प्रवेश

म्यांमार के रोहिग्यों ने बांग्लादेश बार्डर से अवैध तरीके से यूपी में किया प्रवेश

Posted by - March 2, 2021 0
म्यांमार के रोहिग्यों को बांग्लादेश बार्डर से अवैध तरीके से यूपी में प्रवेश कराने के आरोप में गिरफ्तार किये गये…