औवैसी का तंज

लैला-मजनू से कम नहीं PM मोदी व CM नीतीश की आशिकी – औवैसी

783 0

किशनगंज। एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सियासी दोस्ती पर चुभने वाला तंज किया है। उन्होंने कहा पीएम मोदी व सीएम नीतीश के बीच के संबंध को ‘लैला-मजनू का प्‍यार’ करार दिया साथ ही ये भी कहा इसमें कौन ‘लैला’ है और कौन ‘मंजनू’ यह मत पूछिए।

ये भी पढ़ें :-पीएम मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी को वाराणसी से उतारने की तैयारी !

आपको बता दें ओवैसी ने एक रैली संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और पीएम मोदी की आशिकी बड़ी मजबूत आशिकी है, लैला-मजनूं से भी ज्यादा मोहब्बत इन दोनों में है। नीतीश कुमार और मोदी की मोहब्बत की दास्तान जब लिखी जाएगी, मुझसे मत पूछिए इसमें लैला कौन है और मजनूं कौन है।

ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019 : कांग्रेस पार्टी ने 18 उम्मीदवारों की सूची जारी की 

वहीँ कांग्रेस पर सीधे हमला करते हुए ओवैसी ने कहा कि जब तीन तलाक बिल लोकसभा पेश किया जा रहा था, उस वक्त स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक कासमी को कांग्रेस ने बोलने तक नहीं दिया था, जिसे मौलाना ने स्वयं खुले मंच से स्वीकार किया था।

Related Post

Rameshwar Pandey

वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर पांडेय का निधन, सीएम योगी ने जताया दुख

Posted by - June 8, 2023 0
लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार रामेश्वर पांडेय (Rameshwar Pandey) का बुधवार तड़के लखनऊ के इंदिरानगर स्थित आवास पर निधन हो गया। वह करीब…