खुद के साथ दुनिया की जरूरत पूरी करने के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान: PM मोदी

774 0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक (Governing Council meeting of NITI Aayog) की अध्यक्षता की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक (Governing Council meeting of NITI Aayog) की अध्यक्षता की। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश ने बदलाव का मन बना लिया है। इसके साथ ही पीएम मोदी(Narendra Modi) ने इस बात पर जोर दिया कि देश को आगे बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर काम करने की जरूरत है।

कोरोना काल में देश सफल हुआ: पीएम मोदी(Narendra Modi) 

पीएम(Narendra Modi) ने कहा, ‘हमने कोविड-19 के दौरान देखा है कि कैसे केंद्र और राज्य ने राष्ट्र को सफल बनाने में एक साथ काम किया है, जिससे विश्व स्तर पर देश की सकारात्मक छवि बन गई है। हमने कोरोना कालखंड में देखा है कि कैसे जब राज्य और केंद्र सरकार ने मिलकर काम किया, देश सफल हुआ. दुनिया में भी भारत की एक अच्छी छवि का निर्माण हुआ।’

‘आत्मनिर्भर भारत से दुनिया की जरूरत होगी पूरी’

बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान, एक ऐसे भारत का निर्माण का मार्ग है जो न केवल अपनी आवश्यकताओं के लिए बल्कि विश्व के लिए भी उत्पादन करे और ये उत्पादन विश्व श्रेष्ठता की कसौटी पर भी खरा उतरे।’

पीएम मोदी  ने राज्यों से की ये अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने कहा, ‘आज जब देश अपनी आजादी के 75 वर्ष पूरे करने जा रहा है, तब गवर्निंग काउंसिल की बैठक और महत्वपूर्ण हो गई है। मैं राज्यों से आग्रह करूंगा कि आजादी के 75 वर्ष के लिए अपने-अपने राज्यों में समाज के सभी लोगों को जोड़कर समितियों का निर्माण करें।’

2014 के बाद बने 2 करोड़ 40 लाख घर

पीएम मोदी(Narendra Modi) ने कहा, ‘2014 के बाद से गांव और शहरों को मिलाकर 2 करोड़ 40 लाख से ज्यादा घरों का निर्माण किया गया है। देश के 6 शहरों में आधुनिक तकनीक से घर बनाने का एक अभियान चल रहा है। एक महीने में नई तकनीक से अच्छे घर बनाने के नए मॉडल तैयार होंगे।’

‘देश तेजी से बढ़ने का मूड बना चुका है’

पीएम नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) ने कहा, ‘इस साल के बजट पर जिस तरह की सकारात्मक ​प्रतिक्रिया आई, उसने जता दिया कि ‘मूड ऑफ द नेशन’ क्या है। देश मन बना चुका है, देश तेजी से आगे बढ़ना चाहता है, देश अब समय नहीं गंवाना चाहता। देश के मन को बनाने में देश का युवा मन बहुत बड़ी भूमिका अदा कर रहा है।’

पानी को लेकर मिशन मोड पर काम

पीएम(Narendra Modi) ने आगे कहा, पानी की कमी और प्रदूषित पानी से होने वाली बीमारी लोगों के विकास में बाधा न बने इस दिशा में मिशन मोड में काम हो रहा है। जल मिशन के बाद से साढ़े 3 करोड़ से भी अधिक ग्रामीण घरों को पाइप वाटर सप्लाई से जोड़ा जा चुका है।’

विभिन्न सेक्टर के लिए PLI स्कीम शुरू

पीएम मोदी(Narendra Modi) ने कहा, ‘केंद्र सरकार ने विभिन्न सेक्टर के लिए PLI स्कीम शुरू की हैं. ये देश में मैन्यूफैक्चरिंग बढ़ाने का बेहतरीन अवसर है, राज्यों को इस स्कीम का पूरा लाभ लेते हुए अपने यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश आकर्षित करना चाहिए। कॉरपोरेट टैक्स की दरें कम करने का लाभ भी राज्यों को उठाना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘इस बार के बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए दिए फंड की भी काफी चर्चा हो रही है. इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला ये खर्च देश की अर्थव्यवस्था को कई स्तर पर आगे बढ़ाने का काम करेगा और रोजगार के कई अवसर प्रदान करेगा।’

65-70 हजार करोड़ खाद्य तेल का आयात

प्रधानमंत्री(Narendra Modi) ने कहा, ‘हमें कृषि प्रधान देश कहे जाने के बावजूद भी आज 65,000-70,000 करोड़ का खाद्य तेल हम बाहर से लाते हैं। हम ये बंद कर सकते हैं, हमारे किसानों के खाते में पैसा जा सकता है। इन पैसों का हकदार हमारा किसान है, लेकिन इसके लिए हमें अपनी योजनाएं उस तरह से बनानी होंगी।’

Related Post

AK Sharma

खेरागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए नगर विकास व ऊर्जा मंत्री

Posted by - May 27, 2023 0
लखनऊ/खेरागढ़। प्रदेश के नगर विकास एव ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma)  नगर पंचायत खेरागढ़, आगरा के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के…
CM Dhami

सीएम धामी ने कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय सेना के अदम्य साहस व शौर्य को नमन

Posted by - July 25, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) की पूर्व संध्या पर जारी संदेश में…
JNU

फीस बढ़ोत्तरी वापस लेने व VC हटाने की मांग पर JNU छात्र और शिक्षक संघ अड़े, किया मार्च

Posted by - January 9, 2020 0
नई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में बीते पांच जनवरी को हिंसा हुई थी। इसके विरोध में कैंपस के…
CM Dhami

उत्तराखंड में वेडिंग डेस्टिनेशन विकसित करने के लिए चार सप्ताह में पॉलिसी बनाई जाए : मुख्यमंत्री धामी

Posted by - December 18, 2024 0
देहारादून। उत्तराखंड में वैडिंग डेस्टिनेशन विकसित किये जाने के लिए पर्यटन विभाग द्वारा 04 सप्ताह में पॉलिसी बनाई जाए। पंतनगर…