v

PM मोदी ने एम्स में लगवाया ‘कोवैक्सीन’ का टीका

803 0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने आज सुबह एम्स में कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई। पुदुचेरी की सिस्टर पी.निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS  Delhi) में कोरोना वैक्सीन लगवाई।

बता दें पुदुचेरी की सिस्टर पी.निवेदा ने पीएम मोदी (PM Modi) को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई है। पीएम मोदी (PM Modi) इसके जरिए विपक्ष को बड़ा संदेश दिया है। पीएम मोदी ने भारत बायोटेक की बनाई कोवैक्सीन की पहली खुराक ली है।

पीएम (PM Modi) ने लगवाया कोवैक्सिन का टीका

बता दें कि कोरोना वैक्सीनेशन का दुसरा चरण आज से शुरू हो गया है। इसके साथ ही पीएम ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है।

 

PM मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेजी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है। जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं, साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाएंगे।

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन कोरोना के खिलाफ प्रभावशाली

बता दें कि भारत बायोटेक द्वारा 26 प्रतिभागियों पर किए गए अध्ययन के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए वेरिएंट के खिलाफ भी प्रभावशाली है। भारत बायोटेक ने कोरोना वैक्सीन को लेकर अहम जानकारी साझा की थी।

कंपनी के मुताबिक वैक्सीन को लेकर 26 लोगों पर अध्ययन किया गया था, जिसमें पाया गया कि भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई ‘कोवैक्सीन’ प्रभावी रूप से SARS-CoV-2 के ब्रिटेन वेरियंट को बेअसर करता है।

बता दें भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल (DCGI) द्वारा 3 जनवरी को देश में आपातकालीन उपयोग के लिए कोवाक्सिन को मंजूरी दे दी गई थी, कोवैक्सीन के लिए स्वीकृति देते हुए डीसीजीआई वीजी सोमानी ने कहा था भारत बायोटेक ने आईसीएमआर और एनआईवी (पुणे) के सहयोग से एक पूर्ण विरिअन निष्क्रिय कोरोना वायरस वैक्सीन (कोवैक्सीन) विकसित किया है।वेरो सेल प्लेटफॉर्म पर यह टीका विकसित किया गया है, जिसकी देश और वैश्विक स्तर पर सुरक्षा और प्रभावकारिता का एक सुव्यवस्थित ट्रैक रिकॉर्ड किया गया है।

बता दें कोविड​​-19 टीकाकरण अभियान का अगला चरण 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और अन्य बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों के लिए एक मार्च यानी की आज से शुरू होगा और को-विन2.0 पोर्टल पर पंजीकरण भी सुबह नौ बजे शुरू होगा।

नागरिक किसी भी समय और कहीं भी टीकाकरण के लिए पंजीकरण और बुकिंग को-विन2.0 पोर्टल का उपयोग करके या आरोग्य सेतु जैसे अन्य आईटी एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकेंगे। मंत्रालय ने कहा कि एक मार्च को कोविन वेबसाइट पर पंजीकरण सुबह 9 बजे शुरू होगा।

ऐसे सभी नागरिक जो वृद्ध हैं, या 1 जनवरी 2022 को 60 या उससे अधिक की आयु के होंगे तथा ऐसे नागरिक जो 1 जनवरी 2022, को 45 से 59 वर्ष की आयु के होंगे और निर्दिष्ट 20 बीमारियों में से किसी भी एक बीमारी से पीड़ित हैं, वे पंजीकरण के लिए पात्र हैं।

Related Post

बंगाल भाजपा के बड़े नेताओं पर ममता की नजर! दिलीप घोष चाय पर आमंत्रण दिया

Posted by - August 19, 2021 0
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को राज्य सचिवालय में चाय पर आमंत्रण के बाद से…
CM Yogi paid tribute to Iron Man Sardar Vallabhbhai Patel

एक भारत-श्रेष्ठ भारत व सुरक्षित भारत की पृष्ठभूमि में सरदार पटेल की सोच, प्रयास व परिश्रमः योगी

Posted by - December 15, 2024 0
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल वर्तमान भारत के शिल्पी थे। उनका…
CM Dhami inaugurated the "Saathi Kendra" in Khatima

मुख्यमंत्री ने किया उत्तराखंड के पहले साथी केंद्र का शुभारम्भ

Posted by - September 1, 2025 0
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने सोमवार को आईआईटी कानपुर के सहयोग से हेमवती नन्दन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय,…

मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, संजय राउत के इस ट्वीट पर संबित पात्रा ने कसा तंज

Posted by - September 6, 2020 0
सुशांत सिंह राजपूत हत्या मामले में जहां एक ओर एनसीबी और सीबीआई की जांच जोरों पर है। और इस मामले…