PM in Bangladesh

जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा के बाद बोले मोदी- कोरोना से उबरने को मां काली से प्रार्थना की

554 0
ढाका । पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) शुक्रवार को बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे। आज पीएम मोदी (PM Modi)  का बांग्लादेश में दूसरा व अंतिम दिन है।
जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मुझे मां काली के चरण में पूजा करने का सौभाग्य मिला है। हमने कोरोना से उबरने के लिए मां काली से प्रार्थना की। मोदी (PM Modi)  ने कहा कि मां काली के इस मंदिर में दोनों देशों के श्रद्धालु आते हैं।

बांग्लादेश के दूसरे दिन पीएम मोदी (PM Modi)  सबसे पहले जेशोरेश्वरी काली मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। बता दें, योशोरेश्वरी काली मंदिर को 51 शक्तिपीठों में से एक माना जाता है।

 

मोदी ने कोरोना से उबरने की प्रार्थना की

पूजा करने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि मुझे मां काली के चरण में पूजा करने का सौभाग्य मिला है। हमने कोरोना से उबरने के लिए मां काली से प्रार्थना की। पीएम मोदी ने कहा कि मां काली के इस मंदिर में दोनों देशों के श्रद्धालु आते हैं। मंदिर परिसर में कम्युनिटी हॉल की जरूरत है। भारत इसके निर्माण की जिम्मेदारी निभाएगा।

पीएम (PM Modi) ने कहा कि जब मां काली के लिए यहां मेला लगता है तो दोनों देशों के भक्त यहां आते हैं। एक सामुदायिक हॉल की आवश्यकता है, जो बहुउद्देश्यीय होना चाहिए। भारत इसके निर्माण की जिम्मेदारी निभाएगा। यह सामाजिक, धार्मिक और शैक्षिक कार्यक्रमों के लिए भी उपयोगी होना चाहिए।

 

 

सबसे महत्वपूर्ण बात, यह चक्रवात जैसी आपदाओं के समय सभी के लिए एक आश्रय के रूप में कार्य करना चाहिए। भारत सरकार इसका निर्माण कार्य करेगी। मैं बांग्लादेश सरकार का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इसके लिए हमारी शुभकामनाएं दी हैं।

Related Post

सिद्धू के सलाहकार मालविंदर माली ने दिया इस्तीफा, बोले- मुझे कुछ हुआ तो अमरिंदर होंगे जिम्मेदार

Posted by - August 27, 2021 0
पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के सलाहकार मालविंदर सिंह माली ने इस्तीफा दे दिया है। माली ने दावा किया कि…