टायर फटने से यात्री बस पलटी

टायर फटने से यात्री बस पलटी

639 0

गोसाईंगंज के मुंशीगंज चौराहे पर बुधवार की रात अचानक टायर फटने से यात्री बस पलट गई। जिसमें चालक अजय व यात्री चांदनी समेत 20 लोगो घायल हो गए। गोसाईंगंज पुलिस के मुताबिक रोडवेज से अटैच प्राइवेट बस देर रात यात्रियों को लेकर लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी। तभी गोसाईंगंज के मुंशीगंज चौराहे के पास टायर फटने से अचानक पलट गई।

डीसीपी ने पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने यात्रियों को बाहर निकल कर दूसरी बस से आजमगढ़ के लिए भेज दिया। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक बस में  करीब 20 लोग सवार थे। सभी को मामूली चोटे आई। बस चालक अजय व महिला यात्री चांदनी की ज्यादा चोट आई थी लेकिन उन्हें इलाज के लिए नजे भेज कर पुलिस ने दूसरी बस से आजमगढ़ के लिए रवाना कर दिया।

 

Related Post

PMAY (Urban)

PMAY-Urban के बेनिफिशियरी अवार्ड्स 2023 में जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार यूपी

Posted by - July 23, 2023 0
लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) (PMAY-Urban) के तहत गरीबो को सर्वाधिक आवास मुहैया करा कर पिछले दो साल से लगातार…