RAVISHANKER PRASAD

परमबीर-देशमुख प्रकरण : कानून मंत्री का सीएम उद्धव से सवाल, एक मंत्री का टार्गेट 100 करोड़ तो बाकी का कितना

684 0

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज परमबीर-देशमुख प्रकरण पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री और राज्यपाल जी को एक चिट्टी लिखी है। जिसमें उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के गृह मंत्री ने सचिन वाजे से कहा कि हमें 100 करोड़ रुपये महीना बंदोबस्त करके दो।

परमबीर-देशमुख प्रकरण (Parambir-Deshmukh Case) पर कानून मंत्री ने  सीएम उद्धव से सवाल किया। उन्होने कहा कि जब एक मंत्री का टार्गेट 100 करोड़ है तो बाकी लोगों का कितना ।

Related Post

Looking for hate in the game

खेल में नफरत की तलाश

Posted by - February 13, 2021 0
सियाराम पांडेय ‘शांत’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हर उस राज्य में नफरत नजर आती है, जहां भाजपा…