पपीता कर देगा आपकी खूबसूरती में इजाफा, ऐसे करें इस्तेमाल

109 0

साफ़ सुंदर त्वचा सभी महिलओं की ख्वाइश होती है जिसे पाने के वह न जाने कितने ही सोंदर्य प्रसाधन का उपयोग कर चुकी होती है। फिर भी त्वचा पर से दाग धब्बे नही जाते है। ऐसे में त्वचा को साफ़ और सुंदर बनाने के लिए पपीता सबसे अच्छा उपाय है जो की त्वचा में जमी गंदगी को जड़ बाहर निकाल देता है। साथ ही हमारे चेहरे को कोमल, मुलायम भी बना देता है। आज हम आपको पपीते (Papaya) से बने फेस पैक की मदद से सुंदर त्वचा को पाने के तरीके के बारे में बतायेगे, तो आइये जानते है इस बारे में…

* पपीता (Papaya) और चन्दन पाउडर

चंदन पाउडर और पपीता त्वचा के लिए वरदान है जो कि दाग धब्‍बे और झाइयों को दूर करने में मदद करता है। यह स्‍किन को साफ करता है। इसके लिए एक कटोरे में एक चम्‍मच चंदन पाउडर ले कर उसमें तीन चम्‍मच पिसा पपीता डालें।इस पेस्ट कोब्नकर चेहरे पर लगा ले और बाद में 20 मिनट तक छोड़ दें और बाद में ठंडे पानी से धो लें।

* शहद, दूध और पपीता (Papaya)

इस पैक की मदद से चेहरे की नमी वपस आती है इसके लिए इन सभी सामग्रियों को मिक्‍स करें और पेस्‍ट बनाएं। फिर इस पेस्‍ट को पूरे चेहरे पर लगाएं। इस पैक को 20 मिनट तक लगा छोड़ दें। बाद में इसे ठंडे पानी से धो लें। इस पैक को हफ्ते में कम से कम दो बार लगाएं और नमी युक्‍त चेहरा पाएं।

*अंडा और पपीता (papaya) 

अंडे का सफेद हिस्‍सा प्राकृतिक एस्‍ट्रीजेंट गुणो से भरा होता है और यह आपके पोर्स को कम करने में मदद करता है। ऐसे में एक कटोरे में अंडे के सफेद हिस्‍से को फेंट लें और उसमें पिसा पपीता मिक्‍स करें। फिर इसे अच्‍छी तरह से चेहरे तथा गर्दन पर लगाएं। आप इसे 15-10 मिनट के लिये यूं ही लगा छोड़ दें। बाद मे इसे ठंडे पानी से धो लें। इस विधि को हर हफ्ते करें।

Related Post

shweta demands Riya Chakraborty's arrest

सुशांत की मौत के मामले में बहन श्वेता ने की रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी की मांग

Posted by - August 27, 2020 0
 नई दिल्ली । अपने सोशल मीडिया पोस्ट में सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने मांग की है…
skin , summer

गर्मियों में स्किन पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए अपनाएं ये पांच देसी चीजें

Posted by - May 14, 2022 0
नई दिल्ली। गर्मियों (summer) में स्किन का ख्याल बहुत ही चैलेंजिंग होता है। इस मौसम में स्किन सबसे ज्यादा डैमेज…