CM Dhami

राज्य आन्दोलनकारियों के सपनों का उत्तराखण्ड बनाना हमारा लक्ष्य: सीएम योगी

147 0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने कहा कि राज्य आन्दोलनकारियों के संकल्पों और सपनों का उत्तराखण्ड़ बनाने के लक्ष्य को लेकर प्रदेश को संवारने का काम किया जायेगा।

बुधवार को सायं मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सवेक सदन में उत्तराखण्ड़ राज्य निर्माण में चिन्हित आन्दोलनकारी मंच के सदस्यों ने धामी से मुलाकात की। इस मौके पर राज्य आन्दोलनकारियों को 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण एवं महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण पुनः बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। मंच के पदाधिकारियों ने राज्य आन्दोलनकारियों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को सौंपा। मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने ज्ञापन पर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया।

मुख्यमंत्री धामी (CM Dhami) ने कहा कि राज्य निर्माण आन्दोलन के वे भी साक्षी रहे हैं। खटीमा के जन आन्दोलन को उन्होंने स्वयं देखा है। जहां पर सात लोगों ने अपनी शहादत दी थी। मसूरी, रामपुर तिराहा के शहीद स्थलों पर वे स्वयं जाकर शहीदों को नमन करते हैं। खटीमा में भव्य शहीद स्मारक के निर्माण किया गया है। राज्य सरकार की ओर से राज्य आन्दोलनकारियों के हित में अनेक निर्णय लिये गये हैं। हमारा प्रयास है कि उन्हें जो भी अनुमन्य सुविधायें हैं, वह प्राप्त हों।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का नम्बर एक राज्य बनाने के लिये हम विकल्प रहित संकल्प के साथ काम कर रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के लिए समर्पित सरकार है। हमने भर्ती माफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली करने वाले 90 से ज्यादा लोगों को जेल में डाला है। तीन परीक्षाओं का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा चुका है। जिसमें लाखों युवा शामिल हुए है।

मुख्यमंत्री (CM Dhami) ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं को 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था कानून बना कर एक बार फिर से लागू की है। पिछले वर्ष 50 लाख श्रद्धालुओं ने चारधाम के दर्शन किये। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की दिशा में आगे बढ़ते हुए केदारनाथ धाम और बदरीनाथ धाम की तर्ज पर कुमाऊ के पौराणिक और प्राचीन मंदिरों के विकास के लिय हम मानसखण्ड मंदिर माला मिशन पर काम कर रहे हैं।

इस मौके पर उत्तराखण्ड राज्य निर्माण चिन्हित आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह भण्डारी,महासचिव वीरा भण्डारी व कंचन चन्दोला, पुलम सिंह पंवार, विजय बहादुर रावत,आलेन्द्र सिंह भण्डारी सहित बडी संख्या में राज्य आन्दोलनकारी आदि उपस्थित थे।

Related Post

असदुद्दीन ओवैसी

बजट सत्र: ओवैसी का मोदी सरकार पर आरोप, कहा- ‘ये हुकूमत बच्चों पर जुल्म कर रही’

Posted by - February 3, 2020 0
नई दिल्ली। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज भी अपने हंगामे के कारण चर्चा में हैं। बजट सत्र के दौरान आज…
shankaracharya nischalananda

उपेक्षा से बेहद नाराज शंकराचार्य, मोदी-शाह को दिया 5 दिन का कड़ा अल्टीमेटम

Posted by - March 13, 2021 0
हरिद्वार। महाशिवरात्रि के पर्व पर पहला शाही स्नान करके अखाड़ों ने हरिद्वार कुंभ की शुरुआत कर दी है। महाशिवरात्रि पर…
Kamdhenu Chair

यूपी के विश्वविद्यालयों में कामधेनु पीठ स्थापना के लिए गोसेवा आयोग अध्यक्ष ने लिखा पत्र

Posted by - December 29, 2020 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश गो सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. श्याम नन्दन सिंह ने प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से…