UP Board

UP Board एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, UPMSP ने जारी की शेड्यूल

252 0

पहली जुलाई से विद्यालय खुलने के साथ ही UP Board परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर पांच अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा। विलंब शुल्क एक साथ 16 अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद विद्यालय को फॉर्म भरने की अन्य प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी करनी होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव ने रविवार को समय सारिणी जारी कर दी है। 2025 में होने वाली UP Board की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू होगी।

यह आवेदन माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर होगा। स्कूल का सत्र शुरू होने के साथ ही UP Board में अपनी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि पांच अगस्त तक स्कूलों के माध्यम से 10वीं और 12वीं के बच्चों के परीक्षा फॉर्म भरे जाएंगे। इसी के साथ ही परीक्षा शुल्क के रूप में 10वीं के संस्थागत परीक्षार्थियों को 500.75 रुपये शुल्क स्कूल में जमा करने होंगे। वहीं, क्रेडिट सिस्टम के परीक्षार्थियों को 200.75 रुपये जमा करने होंगे।

हाईस्कूल व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का शुल्क 706 रुपये है और अतिरिक्त विषय के लिए 206 रुपये शुल्क जमा करने होंगे। इंटरमीडिएट का परीक्षा शुल्क 600.75 रुपये है। इसके व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का शुल्क 806 रुपये है। सचिन ने बताया कि परीक्षा शुल्क कोषागार में विद्यालय के प्रिंसिपल को 10 अगस्त तक जमा करवाना होगा। उन्होंने बताया कि 100 विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक फीस जमा की जा सकती है। फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की सूचना 20 अगस्त तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर स्कूल को अपलोड करनी होगी।

आवेदन में कोई गलती न हो, इसकी जांच के लिए 21 से 30 अगस्त तक का समय दिया गया है। इस दौरान स्कूल की ओर से परीक्षार्थियों के माता-पिता को बुलाकर आवेदन की जांच की जाएगी। संशोधन के बाद इन आवेदनों को एक से 10 सितंबर तक वेबसाइट पर स्कूल की ओर से अपलोड किया जाएगा। फिर सभी आवेदनों की फोटो युक्त नामावली 30 सितंबर तक डीआईओएस कार्यालय में जमा करवानी होगी।

नवीं और ग्यारहवीं के लिए भी पंजीकरण

कक्षा नौ और 11 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का UP Board की वेबसाइट पर पंजीकरण एक जुलाई से शुरू हो जाएगा। यूपी बोर्ड ने इसकी भी समय सारणी जारी कर दी है। इन विद्यार्थियों का पंजीकरण पांच अगस्त तक किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों ने 10वीं में कंपार्टमेंट की परीक्षा दी है, उनका पंजीकरण 20 अगस्त तक किया जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी से पंजीकरण शुल्क के रूप में 50 रुपये लिए जाएंगे। इस शुल्क को विद्यालय के प्रधानाचार्य 25 अगस्त तक कोषागार में जमा कराएंगे। पंजीकृत विद्यार्थियों के आवेदनों की जांच 26 अगस्त से पांच सितंबर तक होगी। जांच के बाद संशोधन होने पर छह से 20 सितंबर तक आवेदनों को UP Board की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा। फिर 30 सितंबर तक डीआईओएस कार्यालय में इसकी हार्ड कॉपी जमा करनी होगी।

Related Post

Council School

परिषदीय बच्चों में भारतीय इतिहास, संस्कृति और धरोहरों के प्रति गर्व का बीजारोपण कर रही योगी सरकार

Posted by - October 21, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य के परिषदीय विद्यालयों (Council School)  में पढ़ने वाले बच्चों के समग्र शैक्षिक…
Board Exam

12वीं board exam को लेकर राज्य सरकारें 25 तक भेजें विस्तृत सुझाव : Nishank

Posted by - May 24, 2021 0
केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Nishank) ने रविवार को कहा कि 12वीं बोर्ड की लंबित परीक्षाओं एवं पेशेवर पाठ्यक्रमों…