सर्कुलर कैमरा सेटअप के साथ आएगा OnePlus 7T स्मार्टफोन, लॉन्च से पहले Amazon पर हुआ लिस्ट

798 0

नई दिल्ली। कंपनी OnePlus TV के साथ OnePlus 7T स्मार्टफोन को 26 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले वनप्लस ने खुद अपकमिंग OnePlus 7T की काफी जानकारियां शेयर की थीं। OnePlus TV की ही तरह OnePlus 7T भी लॉन्च के बाद Amazon इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा इस लॉन्च इवेंट की शुरुआत शाम को 7 बजे से होगी।

ये भी पढ़ें :-हम ढाई वर्ष में विकास व विश्वास का बने प्रतीक – सीएम योगी 

आपको बता दें इसको लेकर अमेजॉन इंडिया एक कॉन्टेस्ट भी आयोजित कर रही है, जिसमें लोगों को इस स्मार्टफोन के फीचर्स को गेस करना है और अगर वह सही हुआ तो उन्हें यह फोन फ्री में मिलेगा। इसको लेकर अमेजॉन इंडिया ने वेबसाइट पर ‘नोटीफाई मी’ बटन दिया है। इस पर क्लिक कर के इस फोन से लॉन्च और फीचर्स से जुड़ी सारी जानकारियां पाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें :-टी-20: विराट ने अपने नाम किए ये तीन विश्व रिकॉर्ड, रचा इतिहास 

जानकारी के मुताबिक ये स्मार्टफोन सर्कुलर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इस कैमरा सेटअप में एक लाइन में तीन कैमरे मिलेंगे। कैमरे के नीचे LED फ्लैश मौजूद होगा। ये सर्कुलर कैमरा सेटअप बैक पैनल में टॉप सेंटर में दिया गया है। इस राउंड कैमरा मॉड्यूल के नीचे वनप्लस लोगो दिया गया है।

Related Post

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

Posted by - March 30, 2021 0
विभूतिखण्ड क्षेत्र में विराजखण्ड स्थित रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में सोमवार सुबह तकरीबन 35 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला। शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस शव के शिनाख्त के प्रयास कर रही है। स्थानीय लोगों ने हत्याकर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। उत्तर प्रदेश की राजधानी में गांजा तस्कर हुए गिरफ्तार  जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह कुछ लोग रेलवे ट्रैक के पास से निकले। झाड़ियों के पास महिला का शव पड़ा देखा तो पुलिस को सूचना दी। शव मिलने से मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर विभूतिखण्ड पुलिस पहुंची। आस पड़ोस के लोगों की मदद से महिला के शव की शिनाख्त का प्रयास किया पर सफलता नहीं मिली। शिनाख़्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।इंस्पेक्टर चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि महिला की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। महिला विक्षिप्त बताई जा रही है। इसकी उम्र करीब 35 वर्ष है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाई की जाएगी। वहीं, प्रयत्क्षदर्शियों ने हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के लिए उसकी फोटो शहरी और ग्रामीण इलाकों समेत आस पड़ोस के जनपदों के थानों में भेजी गई है। हाल में थाना क्षेत्रों से लापता हुई महिलाओं का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है। सड़क हादसों में आधा दर्जन की हुई मौत उनके परिवारीजनों को सूचना दी जा रही।इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की शिनाख्त के हर तरह से प्रयास किए जा रहे हैं,72 घण्टे तक शव को मच्युर्री में रखा जाएगा। शिनाख्त न होने पर 72 घण्टे बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर पुलिस उनका अंतिम संस्कार कराएगी।…