नए मंत्री- 5 ट्रिलियन $ इकनॉमी का लक्ष्य अभी भी संभव, BJP सांसद ने कहा- “उनका मतलब जादू से है”

1269 0

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर मोदी सरकार के कामों की आलोचना करते रहते हैं। स्वामी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर 5 ट्रिलियन इकनॉमी पर तंजा कसते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

स्वामी ने भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर के एक इंटरव्यू पर कमेंट करते हुए लिखा- वह आज रुपए का पुनर्मूल्यांकन करके ऐसा कर सकते हैं। स्वामी ने कहा- 70 रुपए प्रति डॉलर से 35 कर सकते हैं, इससे जीडीपी मौजूदा 2.5 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 5 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। इसको जादू कहते हैं।

दरअसल राज्य मंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद चंद्रशेखर ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि 5 ट्रिलियन इकनॉमी का लक्ष्य अभी भी संभव।राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार के तहत राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को ‘इंडिया टुडे’ से बात करते हुए कहा कि 5 ट्रिलियन इकनॉमी का लक्ष्य अभी भी संभव। जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

चंद्रशेखर ने कहा “कोविड महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है। पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। ऐसे में इसका असर भारत पर भी पड़ा है। लेकिन प्रधानमंत्री और हम सब इसपर काम कर रहे हैं कि भारत को फिर से वापस वही ग्रोथ पर लेकर जाये जो कोविड महामारी से पहले थी।”

चंद्रशेखर ने कहा “कोविड से पहले हम सब 5 ट्रिलियन इकनॉमी की बातें करते थे, ऐसे में पिछले 18 महीने में जो मंदी आई है उसके बाद गोर्थ की गति को वापस लाना होगा। यहां पीएम मोदी का 2015 में लॉंच किया गया ‘स्किल इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ काम आयेगा। 5 ट्रिलियन इकनॉमी का लक्ष्य अभी भी संभव है और हम इसे हासिल करेंगे।”

Related Post

Piyush Goyal

योगी आदित्यनाथ हैं इंफ्रास्ट्रक्चर मैन ऑफ इंडिया : पीयूष गोयल

Posted by - November 11, 2022 0
वाराणसी। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों…
जनसंख्या का विस्फोट

स्वास्‍थ्य मंत्रालय को मिली चेतावनी, लॉकडाउन के बाद हो सकता है जनसंख्या का विस्फोट

Posted by - May 4, 2020 0
देहरादून। पूरी दुनिया सहित भारत भी कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है। इस पर लगाम कसने के लिए सरकार लगातार…

पीएम मोदी ने जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत सभी शहीदों को किया नमन

Posted by - December 10, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के शीर्ष सैन्य अधिकारियों ने भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत,…