Nagar Sewa Pakhwada

नगर सेवा पखवाड़ा के लिए 22 नोडल अधिकारी नामित

309 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) के निर्देश पर राज्य व्यापी 15 दिवसीय चलाये जाने वाले नगर सेवा पखवाड़ा (Nagar Sewa Pakhwada) के दौरान नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा एवं निगरानी के लिए विभाग के 22 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसमें अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने आवंटित जनपदों एवं निकायों में जाकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं उनके लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही ऐसे निकायों में जहां पर वे स्वयं नहीं जा सकते, उसकी वर्चुअल समीक्षा भी करेंगे।

नामित नोडल अधिकारियों में प्रमुख सचिव नगर विकास  अमृत अभिजात को गोरखपुर, कुशीनगर एवं देवरिया, सचिव नगर विकास  अनिल कुमार को मिर्जापुर एवं भदोही, सचिव नगर विकास  रंजन कुमार को गाजियाबाद, बागपत, मेरठ एवं हापुड़, निदेशक नगरीय निकाय  नेहा शर्मा को वाराणसी, जौनपुर एवं गाजीपुर, निदेशक सूडा यशु रूस्तगी को अयोध्या, बस्ती एवं संतकबीरनगर, विशेष सचिव नगर विकास  धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को अलीगढ़, कासगंज, एटा एवं हाथरस, विशेष सचिव  अमित सिंह को प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ, विशेष सचिव  सुनील चौधरी को बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर एवं लखीमपुर तथा विशेष सचिव  राजेन्द्र पेंसिया को इटावा, औरैया, कानपुर देहात एवं कन्नौज का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

एके शर्मा ने 15 दिवसीय ‘नगर सेवा पखवाड़ा’ का किया शुभारंभ

इसके साथ ही अपर निदेशक नगरीय निकाय सु जे0रीभा को हरदोई, सीतापुर एवं लखनऊ, विशेष सचिव नगर विकास  बाराती लाल को सहारनपुर, शामली एवं मुजफ्फरनगर, विशेष सचिव  अनिल कुमार को बिजनौर, अमरोहा एवं मुरादाबाद, संयुक्त प्रबंध निदेशक उ0प्र0 जलनिगम  ज्ञानेन्द्र सिंह को बुलन्दशहर, सम्भल, रामपुर, अपर निदेशक नगरीय निकाय  पी0के0 वास्तव को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी, संयुक्त सचिव नगर विकास  कल्याण बनर्जी को कानपुर, उन्नाव एवं फर्रूखाबाद, मुख्य अभियंता जलनिगम  एच0के0 कंसल को अम्बेडकरनगर, सिद्धार्थनगर एवं महराजगंज, मुख्य अभियंता जल निगम  पी0के0 गुप्ता को चन्दौली एवं सोनभद्र, अपर निदेशक नगरीय निकाय  गुरूप्रसाद पाण्डेय को उरई, जालौन, हमीरपुर एवं झांसी, अनुसचिव नगर विकास  के0पी0 सिंह को महोबा, बांदा एवं चित्रकूट, अनुसचिव नगर विकास  महावीर प्रसाद को रायबरेली, अमेठी एवं सुल्तानपुर, उपसचिव नगर विकास  राम सजीवन को आजमगढ़, मऊ एवं बलिया, अनुसचिव नगर विकास मो0 वासिफ को बलरामपुर, गोण्डा, बहराइच एवं श्रावस्ती का नोडल अधिकारी बनाया गया है। नामित नोडल अधिकारी निर्धारित समयावधि में अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर निकायों के कार्यों की निगरानी करेंगे एवं योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

Related Post

Anubhav Sachan

भारतीय युवा अनुभव सचान ने रचा इतिहास, बने यूके यूनिवर्सिटी पोलो चैंपियनशिप जीतने वाले पहले खिलाड़ी

Posted by - August 26, 2025 0
लखनऊ :- भारत के युवा खिलाड़ी अनुभव सचान (Anubhav Sachan) ने यूनिवर्सिटी ऑफ़ वारविक की टीम के साथ इतिहास रचा…
CM Yogi's honest recruitment system changed the fate of thousands of families

’सरकारी नौकरी की पहली पीढ़ी’, सीएम योगी की ईमानदार भर्ती प्रणाली से बदली हजारों परिवारों की तकदीर

Posted by - June 15, 2025 0
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के वृंदावन योजना स्थित डिफेंस एक्सपो ग्राउंड रविवार को एक ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बना, जब पहली…