Nagar Sewa Pakhwada

नगर सेवा पखवाड़ा के लिए 22 नोडल अधिकारी नामित

286 0

लखनऊ। प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा (AK Sharma) के निर्देश पर राज्य व्यापी 15 दिवसीय चलाये जाने वाले नगर सेवा पखवाड़ा (Nagar Sewa Pakhwada) के दौरान नगरीय निकायों के कार्यों की समीक्षा एवं निगरानी के लिए विभाग के 22 अधिकारियों को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसमें अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने आवंटित जनपदों एवं निकायों में जाकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं एवं उनके लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। साथ ही ऐसे निकायों में जहां पर वे स्वयं नहीं जा सकते, उसकी वर्चुअल समीक्षा भी करेंगे।

नामित नोडल अधिकारियों में प्रमुख सचिव नगर विकास  अमृत अभिजात को गोरखपुर, कुशीनगर एवं देवरिया, सचिव नगर विकास  अनिल कुमार को मिर्जापुर एवं भदोही, सचिव नगर विकास  रंजन कुमार को गाजियाबाद, बागपत, मेरठ एवं हापुड़, निदेशक नगरीय निकाय  नेहा शर्मा को वाराणसी, जौनपुर एवं गाजीपुर, निदेशक सूडा यशु रूस्तगी को अयोध्या, बस्ती एवं संतकबीरनगर, विशेष सचिव नगर विकास  धर्मेन्द्र प्रताप सिंह को अलीगढ़, कासगंज, एटा एवं हाथरस, विशेष सचिव  अमित सिंह को प्रयागराज, कौशाम्बी, फतेहपुर एवं प्रतापगढ, विशेष सचिव  सुनील चौधरी को बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर एवं लखीमपुर तथा विशेष सचिव  राजेन्द्र पेंसिया को इटावा, औरैया, कानपुर देहात एवं कन्नौज का नोडल अधिकारी बनाया गया है।

एके शर्मा ने 15 दिवसीय ‘नगर सेवा पखवाड़ा’ का किया शुभारंभ

इसके साथ ही अपर निदेशक नगरीय निकाय सु जे0रीभा को हरदोई, सीतापुर एवं लखनऊ, विशेष सचिव नगर विकास  बाराती लाल को सहारनपुर, शामली एवं मुजफ्फरनगर, विशेष सचिव  अनिल कुमार को बिजनौर, अमरोहा एवं मुरादाबाद, संयुक्त प्रबंध निदेशक उ0प्र0 जलनिगम  ज्ञानेन्द्र सिंह को बुलन्दशहर, सम्भल, रामपुर, अपर निदेशक नगरीय निकाय  पी0के0 वास्तव को मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी, संयुक्त सचिव नगर विकास  कल्याण बनर्जी को कानपुर, उन्नाव एवं फर्रूखाबाद, मुख्य अभियंता जलनिगम  एच0के0 कंसल को अम्बेडकरनगर, सिद्धार्थनगर एवं महराजगंज, मुख्य अभियंता जल निगम  पी0के0 गुप्ता को चन्दौली एवं सोनभद्र, अपर निदेशक नगरीय निकाय  गुरूप्रसाद पाण्डेय को उरई, जालौन, हमीरपुर एवं झांसी, अनुसचिव नगर विकास  के0पी0 सिंह को महोबा, बांदा एवं चित्रकूट, अनुसचिव नगर विकास  महावीर प्रसाद को रायबरेली, अमेठी एवं सुल्तानपुर, उपसचिव नगर विकास  राम सजीवन को आजमगढ़, मऊ एवं बलिया, अनुसचिव नगर विकास मो0 वासिफ को बलरामपुर, गोण्डा, बहराइच एवं श्रावस्ती का नोडल अधिकारी बनाया गया है। नामित नोडल अधिकारी निर्धारित समयावधि में अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर निकायों के कार्यों की निगरानी करेंगे एवं योजनाओं की समीक्षा करेंगे।

Related Post

CM Yogi

दुनिया का सबसे बड़ा उपभोक्ता बाजार है उत्तर प्रदेश- सीएम योगी

Posted by - March 22, 2025 0
लखनऊ। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी ‘पीएम मित्र योजना’ के तहत लखनऊ-हरदोई सीमा पर 1,000 एकड़ में प्रस्तावित मेगा टेक्सटाइल एवं…
CM Dhami

रामराज आ रहा है, देश को योगी-मोदी जैसे नेताओं की जरूरत: सीएम धामी

Posted by - September 19, 2022 0
लखीमपुर खीरी/उत्तराखंड। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) हेलीकॉप्टर द्वारा पसगवां क्षेत्र के गांव मकसूदपुर पहुंचे। यहां उन्होंने…
Sarvodaya School

सर्वोदय विद्यालय: हजारों छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा, 30 मार्च को होगी परीक्षा

Posted by - March 29, 2025 0
लखनऊ: सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए योगी सरकार प्रतिबद्ध के साथ कार्य…
UP is the land of Ayurveda: CM Yogi

परंपरागत चिकित्सा पद्धति ने नौ साल में लगाई दुनिया में छलांग: सीएम योगी

Posted by - March 11, 2023 0
लखनऊ/मेरठ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने कहा कि भारत की परंपरागत चिकित्सा पद्धति 9 वर्ष के अंदर लंबी छलांग…