Neha Sharma

नेहा शर्मा ने लीगेसी वेस्ट के प्लांट का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

289 0

मुज़फ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर में आज स्वछ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत क्रियांवन्ति कार्यों की समीक्षा बैठक लेने के लिए राज्य मिशन निदेशक स्वछ भारत मिशन नगरीय की अध्यक्षा नेहा शर्मा (Neha Sharma) द्वारा जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिले के अधिकारीयों सहित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट से जुड़े अधिकारीयों /कर्मचारियों के साथ बैठक की ततत्पश्चात प्लांट पर जाकर निरीक्षण भी किया जहां प्लांट में जाने के लिए सड़को,कूड़ा निस्तारण सहित विभिन्न मामलों पर अध्यक्षा महोदया ने कड़ी नाराजगी भी व्यक्त की है।

दरअसल पूरा मामला जनपद मुजफ्फरनगर से जुड़ा है जहां आज स्वछ भारत मिशन नगरीय की अध्यक्षा नेहा शर्मा (Neha Sharma) पहुंची जहां उन्होंने सबसे पहले जिला कलेक्ट्रेट में स्थित लोकवाणी सभागार में जिलाधिकारी सहित जनपद के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है।

यहां उन्होंने नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन की जो गतिविधियां चल रही है उन पर अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की इसके साथ ही निर्देशिका नेहा शर्मा ने लीगेसी वेस्ट के प्लांट पहुंचकर कर निरीक्षण भी किया। जहां विभिन्न खामियां मिलने पर प्लांट के संचालक को खामियां पूरी करने के दिशा निर्देश दिए तो वहीं कड़ी नाराजगी भी व्यक्त की है।

उन्होंने प्लांट संचालक को हिदायत देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस लीगेसी वेस्ट को खत्म कर मुजफ्फरनगर वासियों को कूड़े के ढेर से निजात दिलाएं। नगर विकास निर्देशिका नेहा शर्मा (Neha Sharma) ने जनपद के अधिकारियों से स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रगति रिपोर्ट जानी और उचित दिशा निर्देश भी दिए है।

उन्होंने कहा कि नगर स्वच्छ भारत अभियान के तहत 75 घंटे का एक अभियान चलाया था जो काफी सफल रहा है, उन्होंने कहा कि कुछ जगह पर प्रभावी कार्यवाही नहीं की गई है उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जो अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन अभियान को लेकर सीरियस नहीं है उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान मिशन 2026 तक चलेगा और यह द्वितीय चरण में है हाल ही में सर्वेक्षण भी होने वाला है उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इसमें सभी को एक अच्छी पहल नजर आएगी इस वर्ष सभी प्रतिबद्ध है हमारे जो शहर हैं उनमे एक अच्छी सफाई व्यवस्था मिलेगी।

उन्होंने कहा की इंदौर मॉडल एक बहुत अच्छा और प्रेरणादायक मॉडल है और उसकी तर्ज पर हम उससे बेहतर करने के लिए प्रयासरत हैं हम अपने शहरों को अच्छी बेहतर व्यवस्था देने के लिए भी प्रयासरत है।

Related Post

CM Yogi

‘आत्मरक्षा’ प्रशिक्षण दिलाकर बालिकाओं को सशक्त बना रही योगी सरकार

Posted by - October 14, 2024 0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) द्वारा संचालित मिशन शक्ति के अंतर्गत परिषदीय बालिकाओं को सशक्त बनाने के…
Swachh Ghar

155 घंटे का नॉन-स्टॉप महासफाई अभियान: प्रत्येक वार्ड के 03 घरों को मिला ‘स्वच्छ घर’ सम्मान

Posted by - September 27, 2024 0
लखनऊ। स्वच्छता के प्रणेता राष्ट्रपिता महात्मा गांधी “बापू” की 155 वी जयंती पर स्वच्छांजलि देने के लिए प्रदेश के सभी…
ak sharma

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भारत के पुनर्निर्माण में भागीरथ योगदान है : ऊर्जा मंत्री

Posted by - July 26, 2022 0
मथुरा। भारत के युग पुरुष के रूप में विश्व विख्यात और अपनी सुशासन शैली से जन जन के हृदय तल तक…
Vandana started working in soft toys after taking training under ODOP.

झांसी की वंदना के सपनों को ODOP ने लगाए पंख, IITF में लगाएंगी सॉफ्ट टॉयज की प्रदर्शनी

Posted by - November 13, 2025 0
झांसी। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशन और उत्साहवर्धन ने उत्तर प्रदेश सहित देशभर के बहुत सारे…