entrance exam

NEET परीक्षा साल में एक बार ही होगी, एग्जाम डेट की घोषणा जल्द

1019 0

नई दिल्ली। नीट यूजी परीक्षा (NEET ) साल में एक बार ही आयोजित होगी। इस पर मुहर राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के महानिदेशक विनीत जोशी ने गुरुवार को लगा दी है। उन्होंने बताया कि नीट यूजी परीक्षा तारीख इसी हफ्ते घोषित की जाएगी। जैसे ही नीट यूजी परीक्षा 2021 की तिथि जारी होगी अभ्यर्थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे।

‘जेड-प्लस’ सुरक्षा में ममता पर हमला कैसे , कहीं वोट के लिए नाटक तो नहीं : बीजेपी

बता दें कि इससे पहले कहा जा रहा था कि नीट यूजी (NEET )   की परीक्षा साल में दो बार आयोजित होगी। लेकिन, अब यह साफ हो गया है कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन साल में एक बार ही होगा। शिक्षा मंत्रालय इस परीक्षा को साल में दो बार आयोजित कराना चाहता था, लेकिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय इस प्रस्ताव के पक्ष में नहीं था। ऐसे में अब यह परीक्षा साल में एक ही बार आयोजित होगी। इस परीक्षा का आयोजन एनटीए कराता है।

बता दें कि नीट  यूजी प्रवेश परीक्षा का आयोजन मेडिकल व डेंटल पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए होता है। इसके जरिए अभ्यर्थियों को एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है। पिछले साल 15 लाख छात्रों ने इस प्रवेश परीक्षा को दिया था।

नीट 2021 के लिए ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले आवेदनकर्ताओं को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  2. एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in है।
  3. यहां होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा।
  4. जिस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।
  5. जहां आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  6. फॉर्म भरने के बाद आपको फीस जमा करनी होगी।
  7. इसके बाद आपको अपना फॉर्म सबमिट करना होगा।

नीट परीक्षा का आयोजन 11 भाषाओं में होगा। अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरते वक्त परीक्षा की भाषा चुन सकते हैं। यह परीक्षा 720 अंकों की होती है।

Related Post

DM Savin Bansal

बच्चे बनेंगे पर्यावरण के सच्चे प्रहरी और अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे: डीएम

Posted by - June 5, 2025 0
देहरादून: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर  कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित राशि वाटिका में जिलाधिकारी सविन बंसल (DM Savin Bansal…

मंत्री हरदीप पुरी ने धमकाया और बदसलूकी की- TMC सांसद का आरोप

Posted by - July 24, 2021 0
तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। तृणमूल कांग्रेस के…